New Update
Why Does Period Blood Smells Bad? अधिकतर महिलाओं को पीरियड्स में कई समस्याएं होती हैं। जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह हार्मोनल बदलाव होते हैं। यह समय महिलाओं के लिए मुश्किल से भरे हुए होते हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा जो इरिटेटिंग होता है वह ब्लड से अजीब सा स्मेल आना। ऐसे तो यह सामान्य है, लेकिन कई बार कुछ कारणों से पीरियड ब्लड से अजीब सा बदबू आना शुरू हो जाता है। जिसे ध्यान देना आवश्यक है, क्योंकि यह कई तरह के स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत होता हैं।
पीरियड्स ब्लड से गंध आने के पीछे का कारण
- अगर आपकी पीरियड ब्लड से मछली जैसी गंध आती है, तो यह संकेत करता है कि आपको बैक्टीरियल वेजिनोसिस होने का चांसेस हैं। इस इन्फेक्शन में बैक्टीरिया ब्लड के साथ मिक्स हो जाते हैं और उनका रिएक्शन ब्लड में मौजूद आयरन कंटेंट से हो जाता है। जिसकी वजह से यह गंध आती है। यह एक वजाइनल इंफेक्शन है, जो एंटीबायोटिक से ठीक किया जा सकता है, लेकिन यदि आप चाहें तो आप किसी गायनोकोलॉजिस्ट विशेषज्ञ से सलाह ले सकते हैं।
- अगर आपकी पीरियड ब्लड से प्याज जैसी गंध आ रही है, तो यह संकेत है कि आप मेंस्ट्रुएशन के समय क्लीन और हाइजीन नहीं बरत रहे हैं और आप वजाइनल हेल्थ के साथ कंप्रोमाइज कर रहे हैं। इससे बचाव के लिए आप अपने वजाइना को नॉर्मल पानी से साफ करते रहें लेकिन ध्यान रहें कि इसमें किसी भी प्रकार का केमिकल प्रोडक्ट का यूज ना करें, इसलिए स्वच्छता पर जोर दें और उचित सफाई करें।
- अगर आपको अपनी पीरियड ब्लड का स्मेल थोड़ी स्वीट सी लग रही है, तो डरने की कोई जरूरत नहीं है। यह पूरी तरह से सामान्य है। आमतौर पर यह संकेत करता है कि आपकी वजाइना का पीएच लेवल थोड़ा एसिडिक हो गया है। बता दें कि सामान्य वजाइनल पीएच स्तर 3.8 से 4.5 के बीच रहता है।
- यदि आपके पीरियड ब्लड से सड़े हुए मांस की गंध आ रही है तो यह संकेल करता है कि अब आपको अपने मेंस्ट्रुअल प्रोडक्ट को बदल लेना चाहिए, इसलिए ध्यान रहें कि समयानुसार अपने पैड, टैम्पोन या मेंस्ट्रुअल कप को बदलते रहें लेकिन ध्यान से किसी भी प्रकार के खुशबूदार प्रोडक्ट को इस्तेमाल न करें।