Travel: भारत में 4 बेहतरीन घूमने की जगह जो होंगे आपके बजट में

क्या आप भी उन ट्रैवल लवर्स में से हैं जिन्होंने नए साल के शुरुआत में एक अच्छी ट्रिप करने का मन तो बना लिया है? ट्रैवल करने का मन, और बजट का रोना बहुतों को एक साथ ही आता है।

author-image
Ayushi Jha
New Update
travel (freepik)

(image source: freepik)

4 Beautiful Places In India To Travel Under Budget In This New Year: क्या आप भी उन ट्रैवल लवर्स में से हैं जिन्होंने नए साल के शुरुआत में एक अच्छी ट्रिप करने का मन तो बना लिया है? ट्रैवल करने का मन, और बजट का रोना बहुतों को एक साथ ही आता है। अकसर अच्छे जगह ट्रैवल करने में पॉकेट ढीली तो हों ही जती है समझो। बड़ी मुश्किल होती है अच्छी ट्रिप करना लेकिन बिना महंगा खर्चा किए। लेकिन भारत में हैं ऐसे कुछ जगह जिनमें व्यू महंगा और खर्चा सस्ता मिलेगा। आइए पढ़े इस ब्लॉग में भारत की 5 ऐसी घूमने की जगहें जो होंगे आपके बजट में फिट।

भारत में 4 बेहतरीन घूमने की जगह जो होंगे आपके बजट में

1. कोडईकनाल

Advertisment

तमिल नाडु का एक छोटा सा हिल स्टेशन, जिससे प्रिंसेस ऑफ हिल स्टेशंस भी कहा जाता है, कोडईकनाल है। यहां बेहद खूबसूरत लेक्स, रोलिंग हिल्स सिनिक ट्रेक्स हैं और रात को असमान में तारों का दृश्य बहुत ही सुंदर होता है। यहां आपको हर जगह टूरिस्ट की भीड़ भी नही मिलेगी और यह एक बहुत ही सस्ता ट्रैवल करने का जगह भी है। यहां विजिट करने का बेस्ट समय अक्टूबर से जुलाई के बीच है।

2. दार्जिलिंग 

पश्चिम बंगाल की खूबसूरती को अगर करीब से देखना है तो दार्जिलिंग जरूर आए। यह सबसे चीपेस्ट शहरों में से एक हैं जहां आप ट्रैवल कर सकते हैं। यहां के वादियां और मशहूर चाय के पत्ती के बाग आपका दिल मोह लेंगे। यहां की फेमस टॉय ट्रेन राइड्स भी बहुत ही लाजवाब एक्सपीरियंस होता है। यहां जाने का बेस्ट समय अप्रैल से जून और अक्टूबर से जनवरी होता है। 

3. इटानगर 

अरुणाचल प्रदेश के इस शहर में शांति की अनुभूति आपको जरूर होगी। हिमालय के फूट हिल्स में बसी इटानगर, वादियां की सुंदरता के साथ, बुद्धिस्म का कल्चर भी रखते हैं। नॉर्थ ईस्ट भारत बहुत ही ज्यादा काम डिस्कवर्ड जगह है और शायद इसलिए इसकी खूबसूरती बहुत ही अंडर रेटेड है अब तक भी। यहां जाने का बेस्ट समय अक्टूबर से मार्च है और यहां घूमने जाना आपके लिए बहुत सस्ता भी परता है।

4. शिलांग 

Advertisment

अगर आप भी माउंटेन लवर हैं तो यह जगह आपके लिए ही है। भारत का स्कॉटलैंड कहे जाने वाला यह शहर कुदरत का एक और जन्नत है। यहां के सिनिक व्यू बहुत ही खूबसूरत होता है। पतझार के मौसम में जब सारे पेड़ जब संतरे रंग में रंगा होता है, तो वह दृश्य अविश्वसनीय लगता है। चेरी ब्लॉसम का दृश्य भी बहुत ही खूबसूरत होता है।

travel