Tips For Traveling: पुराने समय में लोग कई हफ्ते और महीने तक ट्रिप पर जाने के लिए प्लान बनाते थे शेड्यूल प्लान करते थे लेकिन आज के टाइम पर लोगो के पास इतना टाइम ही कहाँ है की वह काम के अलावा किसी चीज़ को प्लैन कर पाएं। इस आधुनिक समय में वह घूमने के लिए जगह चुनते है और निकल जाते है ऐसे में कई बार भूल भी हो जाती है। उन्हें अपना कुछ सामान साथ ले जाना याद नहीं रहता और बाद में उनके कारण उन्हें पछताना पड़ता है या उन्हें उन जरूरी सामान के वगैर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ट्रैवेलिंग के दौरान आप यदि महिला है तो आपको और अधिक चीज़ो को अपने साथ रखना बेहद जरूरी है। हो सकता है आपको उनकी जरूरत पड़ जाए।
आइए जानते है कुछ ऐसे ही जरूरी सामान के बारे में जिन्हे एक महिला को अपने साथ लेकर जाना चाहिए।
ट्रैवेलिंग के दौरान किन चीज़ो को साथ रखना है जरूरी
1. ऑफलाइन मैप
आप महिला हो या पुरुष आपको आपने साथ ऑफलाइन मैप रखना बहुत जरूरी है। कई बार सोलो ट्रवेल करते टाइम आपके फ़ोन के नेटवर्क नहीं होते ऐसे में आपको ऑफलाइन मैप की जरूरत होती है इसलिए इसे ट्रवेल करने से पहले हमेशा साथ रखें।
2. कपड़े
कई बार कम टाइम के लिए आप घूमने जाते है और सोचते है की 2 या 3 पेयर कपडे काफी होंगे लेकिन ट्रेवलिंग के दौरान कुछ नहीं कहा जा सकता की आपको कब अपने कपड़ो की जरूरत पड जाए इसलिए अपने साथ 2 पेयर एक्स्ट्रा रखकर चलें।
3. ट्रैवेलिंग बैग
ट्रैवेलिंग के दौरान बैग्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। ट्रैवेलिंग पर जाने से पहले आप अपने बैग की तरफ भी एक बार देख लें। एक स्ट्रांग बैग ट्रैवेलिंग के दौरान बेहद जरूरी है जो रफ़ प्लेस होने पर आसानी से ना फटे। ट्रैकिंग बैग्स आपकी मदद कर सकते है।
4. शूज
ट्रैवेलिंग पर जाने से पहले अपने शूज को पैक करना ना भूलें। शूज ट्रेवल करने के दौरान आपका सफर आसान बनाने में मदद करेंगे। वही शूज अपने साथ कैर्री करें जो आपको कम्फर्टेबले महसूस कराएं। हार्ड शूज आपके पैर में दर्द कर सकते है।
5. कॉस्मेटिक
ट्रैवेलिंग के दौरान आपको परेशान ना होना पड़े इसलिए अपना कॉस्मेटिक का सामान अपने साथ रखे। कहीं भी रुकने पर अपना सामान इस्तेमाल करें। यह आपके ट्रेवलिंग रूटीन के जरूरी सामान में से एक है।
6. पेपर स्प्रे
आप यदि लड़की है और सोलो ट्रैवेलिंग कर रही है या घर से किसी भी जगह बाहर निकले पर हमेशा पेपर स्प्रे साथ लेजाना ना भूले। आज के दौर को देखते हुए जिस तरह महिलाओं के साथ घटना हो रही है आपको अपनी रक्षा खुद ही करनी होगी इसलिए पेपर स्प्रे अपने साथ रखें।
7. टेम्पोंस और मेंस्ट्रुअल कप
सफर के दौरान पीरियड्स से रिलेटेड सामान अपने साथ रखे जैसे टेम्पोंस और मेंस्ट्रुअल कप यदि आपकी पीरियड्स डेट ट्रैवेलिंग के आस पास है तो खास तौर पर आपको यह सामान अपने पास रखना चाहिए। ट्रैन, बस में ट्रवेल करने के दौरान पीरियड्स आने पर आप दूसरों से हेल्प मांगने में झिजक महसूस करेंगे इसलिए इन्हे खुद अपने साथ रखे।
8. पावर बैंक
सफर में फ़ोन का इस्तेमाल तो आप करेंगे ही इसलिए बैटरी ख़त्म होने का डर भी रहेगा। आपके पास यदि चार्ज करने के लिए जगह भी ना हो इसलिए अपने साथ एक पॉवरबैंक रखें यह आपको सफर में काफी काम आएगी।