अपने पार्टनर के साथ ट्रिप पर जाने के लिए भारत की कुछ बेहतरीन जगहें

अगर आपको भी अपने पार्टनर के साथ ट्रेवल करने में बहुत मज़ा आता है और आप जगहें ढूंढ रहें हैं उनके साथ जाने को वो भी इंडिया में ही तो आइये इस ब्लोग में जानें ऐसे ही कुछ जगहों के बारे में जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ एक मेमोरेबल ट्रिप पर जा सकते हैं। 

author-image
Ayushi Jha
New Update
Stocksy

(Image Source: Stocksy)

Best Places In India To Take A Trip With Your Partner: हमारा देश भी हज़ारों टूरिस्ट स्पॉट्स का डेस्टिनेशन है।अगर आपकोभी अपने पार्टनर के साथ ट्रेवल करने में बहुत मज़ा आता है और आप जगहें ढूंढ रहें हैं उनके साथ जाने को वो भी इंडिया में ही तो हमारे देश में भी कुछ ऐसे ही बेहद खूबसूरत जगहें हैं जहां आप हज़ारों यादगार लम्हे बना सकते हैं अपने स्पेशल इंसान के साथ। आइये इस ब्लोग में जानें ऐसे ही कुछ जगहों के बारे में जो की इंडिया में ही हैं जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ एक खूबसूरत और मेमोरेबल ट्रिप पर जा सकते हैं। 

अपने पार्टनर के साथ ट्रिप पर जाने के लिए भारत की कुछ बेहतरीन जगहें

1. Coorg

Advertisment

एक बेहद खूबसूरत और मनमोहक दृश्य वाला यह जगह कूर्ग, साउथ के कर्नाटक राज्य में है। यहाँ की वादियां आपके मन को मुग्ध कर देगा। ये जगह इसके कॉफ़ी प्लांटेशन्स के लिए फेमस है और बहुत मशहूर टूरिस्ट स्पॉट भी है। 

2. Gulmarg

कहते हैं गुलमर्ग जन्नत का दूसरा नाम है। इसकी खूबसूरती के लिए लोग दूर दूर से इस जगह को देखने आते हैं। यहाँ के पहाड़ों से का दृश्य आपके दिल में बस जाएगा और अगर आप या आपका पार्टनर भी माउंटेन लवर हैं तो यह जगह बिलकुल आपके लिए ही है। 

3. Shimla 

ट्रेवल डेस्टिनेशंस में कोई शिमला को कैसे भूल सकता है। ओल्ड स्कूल पहाड़ों वाली प्यार का वातावरण अगर ढूंढ रहे हैं, तो शिमला से बेहतर और क्या हो सकता है। पहाड़ो वाली मैगी से लेकर लक्खार बाजार की शॉपिंग मिस करने लायक नहीं होती। 

4. Munnar

Advertisment

साउथ का एक और बहुत शानदार डेस्टिनेशन है मुन्नार जिसके अजब वादियों से आपको प्यार हो जायेगा बाकी दुनिया के जैसे। यह दुनिया के सबसे फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक हैं। यहाँ आप ट्रेकिंग कर सकतें है और नेशनल पार्क भी जा सकते हैं साथ ही साथ अट्टुकल वॉटरफॉल भी देख सकते हैं। 

5. Pushkar 

प्रकृति और स्पिरिचालित्य में डूबने को ढूंढ रहे हैं अगर कोई जगह, तो पुष्कर ही है वो जहाँ आपको मिलेगी मन की शांति प्रकृति के जादू के साथ।कईं मंदिरों और वहां की दिव्यता आपके मन को अति भा जाएगी। अगर पुराने किलों और महलों के दीवाने हैं आप या आपके पार्टनर तो यहाँ ज़रूर आएं। 

india trip partner