Rishikesh River Rafting: राफ्टिंग मनोरंजक बाहरी गतिविधियां में से एक हैं जो एक नदी या पानी के अन्य शरीर को नेविगेट करने के लिए एक इन्फ्लेटेबल बेड़ा का उपयोग करती हैं। यह अक्सर वाइटवॉटर या खुरदरे पानी की अलग-अलग डिग्री पर किया जाते हैं। जोखिम से निपटना अक्सर अनुभव का हिस्सा होता है। नदियों के कुछ हिस्सों पर राफ्टिंग एक कठिन खेल माने जाते हैं और घातक भी हो सकते हैं, जबकि अन्य खंड इतने कठिन नहीं होते हैं। राफ्टिंग भी दुनिया भर में प्रचलित एक प्रतिस्पर्धी खेल है जो भाग लेने वाले देशों के बीच एक विश्व राफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में समाप्त होते है। राफ्टिंग हर जगह होती है लेकिन ऋषिकेश की राफ्टिंग की बात ही अलग है। ऋषिकेश के गंगा नदी में राफ्टिंग का अनुभव बेहद ख़ास होता हैं। आप कभी ऋषिकेश जाएंगे तो राफ्टिंग जरूर करें। राफ्टिंग का अनुभव एक बार जरूर करना चाहिए, ये काफ़ी मजेदार होते हैं। आइए जानते हैं ऋषिकेश के रिवर राफ्टिंग के बारे में
आखिर कैसे होती है ऋषिकेश की रिवर राफ्टिंग
जानें ऋषिकेश की रिवर राफ्टिंग के बारें में :-
1. ऋषिकेश व्हाइट वाटर राफ्टिंग
ऋषिकेश रिवर राफ्टिंग नवंबर से लेकर अप्रैल तक कराई जाती है यहां पर बहुत सारी राफ्टिंग कराने वाली एजेंसियां हैं जो राफ्टिंग कराती हैं यह एजेंसियां राम झूला और लक्ष्मण झूला के पास होती हैं।
2. ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग कब करें
ऋषिकेश में अगर रिवर राफ्टिंग करने के सबसे अच्छे समय की बात करें तो मार्च-अप्रैल मई सबसे बेस्ट माना जाते है। ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग नवंबर से लेकर के लगभग मई तक कराई जाती है लेकिन जून में मानसून आ जाता है जिसके कारण गंगा का पानी बहुत ज्यादा बढ़ जाता है जो रिवर राफ्टिंग करने के लिए काफी खतरनाक होता है। इसलिए जुलाई-अगस्त में रिवर राफ्टिंग बंद कर दी जाति हैंI
3. शिवपुरी से लक्ष्मण झूला
ऋषिकेश में ये रिवर राफ्टिंग काफी प्रसिद्ध है यह राफ्टिंग 16 किलोमीटर की होती है जिसमें 7 रैपिड होते हैं जिसे पूरा होने में करीब 2 घंटे का समय लग जाता है। ये राफ्टिंग काफी मजेदार होती है।
4. ब्रह्मपुरी से लक्ष्मण झूला
यहां की रिवर राफ्टिंग ऋषिकेश की सबसे आसान राफ्टिंग है यह राफ्टिंग केवल 9 किलोमीटर की होती है जिसे पूरा करने में करीब 1 घंटे का समय लगता है। इसे ब्रह्मपुरी राफ्टिंग कहते हैं। ये रिवर राफ्टिंग करते समय 3 रैपिड देखने को मिलते है, जो छोटे और आसान होते हैं।
5. मरीन ड्राइव
बहुत लोग ऋषिकेश में यह रिवर राफ्टिंग करना पसंद करते हैं । यह रिवर राफ्टिंग करीब 27 किलोमीटर की होती है जिसे पूरा करने में करीब 2 से 3 घंटे का समय लगता है। इसमें 4 रैपिड होते हैं।