Useful Tips While Traveling With Family : फैमिली वेकेशन अपने प्रिय जनों के साथ समय बिताने का एक बेहतरीन ज़रिया होता है। हर कोई फैमिली वेकेशन को एक मेमोरेबल एडवेंचर बनाना चाहता है, पर इतनी सारी प्लानिंग के बाद भी इंसान कंफ्यूज रहता है कि क्या क्या सामान लेकर जाना उचित है क्या नहीं, सब ठीक से होगा या फिर नहीं। ऐसे में इन कुछ फैमिली ट्रैवल हैक्स और टिप्स को आप अपनी योजना में शामिल कर सकते हैं
फैमिली के साथ ट्रैवल करते समय करें इन टिप्स को फॉलो
1. ट्रिप की प्लानिंग जल्दी शुरू कर दें
आप कहीं पर भी जा रहे हों, हमेशा अपनी प्लानिंग जल्दी शुरू कर दें। अपने बजट के हिसाब से अट्रैक्शन की प्लानिंग कर लें और ऐसी प्लानिंग करें जिसे आपका पूरा परिवार एंजॉय कर पाए। फ्लाइट्स और ट्रेंस की बुकिंग एडवांस में कर लें जिससे आपको आगे दिक्कत ना हो।
2. एक रफ प्री प्लान बनाएं
फैमिली ट्रिप्स का मतलब है कि अपनी डेली लाइफ से आप एस्केप कर पाएं। एक रफ आइटीनरी आपकी फैमिली ट्रेवल का एक आउटलाइन होगा। इससे आपका समय ड्राइविंग, वॉकिंग या फिर यह फिगर आउट करने में कि आगे क्या करना है, में बर्बाद नहीं होगा। एक रफ आइटीनरी आपका स्ट्रेस कम करेगी और आपकी ट्रैवल प्लानिंग में मदद करेगी।
3. एक अच्छा सूटकेस चुने
अगर आप अपने परिवार के साथ ट्रेवल कर रहे हैं तो आपको इतनी जगह चाहिए कि आप सबके सामान को अच्छे तरीके से पैक कर पाएं। इसके लिए एक अच्छा सूटकेस बहुत जरूरी है ताकि वह आपके पैकिंग के स्ट्रेस को कम कर पाए। एक ऐसा सूटकेस देखें जो कि आपके सारे पैकिंग नीड्स को पूरा कर पाए और कुछ ऐसी जगह भी छोड़े जिससे अगर आप चाहे तो कुछ सामान खरीद कर उसमें डाल पाए। साथ ही साथ लाइटवेट मैटेरियल से भी बना हुआ हो ताकि उसे कैरी करना आसान हो।
4. कंफर्टेबल आउटफिट पहने
आप जरूर अपने ट्रिप पर अच्छा दिखना चाहते होंगे लेकिन अच्छा दिखने के साथ-साथ आप कंफर्टेबल आउटफिट्स चुने यह भी ज़रूरी है। स्पेशली लंबी फ्लाइट्स और लंबे ड्राइव के लिए आप यह एनश्योर करें कि आपके साथ-साथ आपका परिवार भी कंफर्टेबल आउटफिट्स में हो। कपड़े ना ज्यादा गर्म हो ना ज्यादा टाइट हो। कंफर्टेबल पजामा, टी शर्ट, कुर्ता और लूज स्वेटशर्ट एक अच्छी चॉइस है ट्रैवलिंग के वक्त।
5. ज़रूरी सामान पैक करना ना भूले
पैकिंग के दौरान अपने जरूरी सामान या फिर ऐसा सामान जिसकी आपको आगे जरूरत पड़ सकती है जैसे कि इयरफोंस, एयरपोड, मोबाइल फोंस इत्यादि को पैक करना ना भूलें। पैकिंग के बाद एक बार जरूर चेक कर लें कि आप कोई सामान पैक करना भूले तो नहीं है। आप चाहे तो इन सारे ज़रूरी सामानों की एक चेकलिस्ट तैयार करें और ट्रैवल पर निकलने के पहले चेक करें।