Advertisment

Mental Health:अगर मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रहे हैं, तो जरूर करें यात्रा

हम सभी जीवन के भागदौड़ से कुछ समय दूर रहने के हकदार हैं। अगर आप तनावग्रस्त, परेशान या फिर किसी मुसीबत में फसें हुए हैं, तो अब अपना बैग पैक करके सड़क पर निकलने का समय हो सकता है।

author-image
Ritika Negi
New Update
Travelling is important for mental health

Travelling (Image Credit: freepik)

How does travelling improves mental health: हम सभी जीवन के भागदौड़ से कुछ समय दूर रहने के हकदार हैं।अगर आप तनावग्रस्त, परेशान या फिर किसी मुसीबत में फसें हुए हैं, तो अब अपना बैग पैक करके सड़क पर निकलने का समय हो सकता है। यह बात बिल्कुल सच है कि यात्रा मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालती है। यात्रा करने से व्यक्ति अपने आराम क्षेत्र से बाहर निकलता है और नई चीजों, नई आइडियोलॉजी का अनुभव करता है। उसके सोचने का तरीका,अपने जीवन की परेशानियों को सॉल्व करने का हर चीज का तरीका बदल जाता है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि किस तरह यात्रा करने से आप अपने मानसिक स्वास्थ्य को सुधार सकते हैं। 

Advertisment

यात्रा करने के फायदे 

यात्रा से हमारी नींद में सुधार आता है

कई ऐसे लोग होते हैं जिन्हे अच्छी नींद नहीं आती, जिसका उनकी दिनचर्या पर भी असर पड़ता है। खराब नींद आपको मानसिक तनाव, हर्ट प्रॉब्लम्स तक दे सकती है। अगर आपको अच्छी नींद नहीं आ रही है तो यात्रा आपकी नींद को सुधार सकती है। यात्रा के दौरान जब आप काफी थक जाते हैं तो बेशक है की आप उस रिलैक्सिंग वातावरण को एंजॉय करके अच्छी नींद ले पाएंगे। 

Advertisment

यात्रा नौकरी की थकान को कम करती है

क्या आप काम पर ध्यान नहीं केंद्रित कर पा रहे हैं? या फिर आपका काम के प्रति लगाव कम हो रहा है। अगर ऐसा कुछ है तो आपको एक छुट्टी की जरूरत है। आप किसी शांत जगह पर यात्रा करके अपने मन को शांत कर सकते हैं और फिर कमबैक करके नए सिरे से अपने काम को आगे बड़ा सकते हैं। ऐसा करने से आपको ब्रेक भी मिलेगा और आपके मानसिक स्वास्थ्य पर भी अच्छा असर होगा। 

यात्रा करने से आपकी क्रिएटिविटी में सुधार होता है 

Advertisment

जब आप नई नई जगहों पर यात्रा करते हैं तो आप कई नई चीजों से रूबरू होते हैं, कई नए तरीके के लोगो से मिलते हैं, उनके नजरिए को समझते हैं। इससे फायदा यह होता है कि यह आपके सोचने के तरीके को सीमित रखने की बजाय उसे और ओपन करता है। इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता की एक स्वस्थ दिमाग ही क्रिएटिव आइडियाज को जन्म देता है इसलिए समय समय पर यात्रा करना महत्वपूर्ण है। 

यात्रा करने से आप डिप्रेशन से बच सकते हैं

आजकल हर तीसरा आदमी डिप्रेशन का शिकार है। किसी को अपने जीवन की चिंता है तो किसी को काम की। जीवन, काम, परिवार इन सब की चिंता करना बेहद जरूरी है पर इतनी ज्यादा चिंता करना कि आप डिप्रेशन का शिकार हो जाएं खतरनाक है। यात्रा करने से आपका दिमाग व्यस्त रहता है और आप ऐसी कोई बात नही सोच पाते जिस से आपको चिंता हो। इसलिए समय समय पर ट्रैवल करना चाहिए। 

 

mental health नींद क्रिएटिविटी improves Travelling
Advertisment