Advertisment

जानें ट्रैवेलिंग के दौरान Camping के क्या फायदे हैं?

असली ट्रैवलिंग वही है, जिसमें आप नई चीजों एक्सप्लोर करते हैं। हर दिन आपको नए चैलेंज आते हैं और आप उन्हें मैनेज करते हैं। ऐसे ही ट्रैवलिंग के दौरान कैंपिंग है जिसमें आप अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलते हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Camping

Image Credit: Pinterest

What Are The Benefits Of Camping DuringTravelling? आजकल के समय में ट्रैवलिंग बहुत आसान हो गई है। आपको इतनी ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है। लेकिन असली ट्रैवलिंग वही है, जिसमें आप नई चीजों एक्सप्लोर करते हैं। हर दिन आपको नए चैलेंज आते हैं और आप उन्हें मैनेज करते हैं। ऐसे ही ट्रैवलिंग के दौरान कैंपिंग है जिसमें आप अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलते हैं। कैंपिंग के दौरान आपके पास सब कुछ टेंपरेरी होता है। आपको हर छोटी से लेकर बड़ी चीज को अरेंज करना पड़ता है। आपके पास कोई भी सुविधा नहीं होती है। चलिए जानते हैं कि ट्रैवलिंग के दौरान कैंपिंग के क्या फायदे हो सकते हैं?

Advertisment

जानें ट्रैवेलिंग के दौरान Camping के क्या फायदे हैं?

प्रकृति के साथ जुड़ते हैं

कैंपिंग के दौरान आप प्रकृति के साथ जुड़ते हैं। आपका  प्रकृति के साथ रिश्ता मजबूत होता है। इससे आप अपने आसपास की खूबसूरती को निहारते हैं और उसमें खो जाते हैं। इस वजह से आप अपने अंदर से भी जुड़ जाते हैं। आप देखते हैं कि कैसे सूरज की किरणों से आपकी बॉडी हील होती है और आपका माइंड रिलैक्स हो जाता है। आप दुनिया की सभी बुरी चीजों को भूल जाते हैं और प्रकृति की खूबसूरती में खो जाते हैं।

Advertisment

आत्मनिर्भर बनते हैं

कैंपिंग के दौरान आप आत्मनिर्भर होना सीखते हैं। जब आप कैंपिंग करते हैं तो आप हर काम अपने आप करते हैं। आपको अपने रहन-सहन, खान-पीन और हाइजीन का ध्यान खुद रखना पड़ता है और यह सब कुछ आसान नहीं होता है। आपको सब कुछ अरेंज करना पड़ता है और उस दौरान बहुत सारी मुसीबतें आती हैं लेकिन आप उनका सामना करते हैं। इससे आपका माइंड बहुत ज्यादा स्ट्रांग हो जाता है। आप छोटी-मोटी बातों से घबराते नहीं ब्लकि  दिमाग में प्रॉब्लम का सॉल्यूशन ढूंढते हैं। 

खुद के साथ जुड़ते हैं

Advertisment

हमें पता ही नहीं चलता कि कब हम जिंदगी की भागदौड़ में  खुद से इतना दूर हो जाते हैं। हम अपने आप को समय ही नहीं देते और ना ही अपने मन और बॉडी को सुनते हैं लेकिन कैंपिंग के दौरान आप पूरा समय खुद को देते हैं। आप अपने आप को जानने लग जाते हैं कि आप कौन हैं? आप अपनी जरूरत को समझने लग जाते हैं। आप खुद के साथ बैठते हैं, चाय पीते हैं और अपनी मनपसंद एक्टिविटीज करते हैं। 

हॉबीज 

कैंपिंगके दौरान आप बहुत सारी एक्टिविटीज करते हैं जैसे हाइकिंग, बोटिंग, स्विमिंग, फिशिंग, फोटोग्राफी, सिंगिंग और स्टोरीटेलिंग आदि। इन सभी एक्टिविटी से आप प्रकृति के साथ एक अल ग रिश्ता बना लेते हैं। इससे आपको समय मिलता है कि आप प्रकृति में बैठ सकें और अपनी हॉबीज को पहचान सकें। जब आप इन एक्टिविटीज को करते हैं तो आप खुद को जानने और समझने लग जाते हैं। आपको अपनी पोटेंशियल के बारे में पता चलता है कि आप क्या कर सकते हैं। इसलिए आपको कैंपिंग के दौरान अलग-अलग एक्टिविटीज को जरूर करना चाहिए।

Travel Dream Travel Idea's Travel Essentials traveling
Advertisment