Advertisment

Power of Travel: यात्रा से बनाएं अपने जीवन को यादगार और रोमांचक

ट्रैवलिंग हमारी जिंदगी का ऐसा हिस्सा है जो हमें 'जिंदा' महसूस कराता है। हम दूसरों से यूनिक हैं। हमें खुद की अच्छाइयों के बारे में पता चलता है। चलिए जानते हैं कि ट्रैवलिंग हमारी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा क्यों होनी चाहिए-

author-image
Rajveer Kaur
New Update
PNG 22

Why You Need to Make Traveling a Priority in Your Life? ट्रैवलिंग हमारी जिंदगी का ऐसा हिस्सा है जो हमें 'जिंदा' महसूस कराता है। हम दूसरों से यूनिक हैं। हमें खुद की अच्छाइयों के बारे में पता चलता है। जब तक आप ट्रैवल नहीं करते हैं, आप नहीं जान पाते हैं कि आप क्या है और आपको लगता है कि यह कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन जब आप ट्रेवल कर लेते हैं और एक बार घर से बाहर कदम रख लेते हैं तब आपको लगता है कि यह दुनिया बहुत बड़ी है और आप इसका एक छोटा हिस्सा है। आप आजाद महसूस करते हैं। आप भूतकाल और भविष्य की चिंता छोड़कर वर्तमान में जीना शुरु कर देते है। चलिए जानते हैं कि ट्रैवलिंग हमारी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा क्यों होनी चाहिए-

Advertisment

यात्रा से बनाएं अपने जीवन को यादगार और रोमांचक

आपका परिप्रेक्ष्य बढ़ता है 

ट्रैवल करने से आप अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलते हैं। आप ऐसी स्थितियों में जाते हैं जहां पर आपके लिए कुछ भी आसान नहीं होता है। आप खतरों से घिरे होते हैं लेकिनउसमें भी एंजॉयमेंट ढूंढते हैं। आपको हर चीज के लिए संघर्ष करना पड़ता है। ट्रैवल करते समय आपको अलग-अलग लोग मिलते हैं जिन्हें आप जानते नहीं है। जब आप उनके साथ बात करते हैं तब आपको उनके माइंडसेट के बारे में पता चलता है। आप नई जगह पर जाते हैं, नया खाना खाते हैं। आपकी बॉडी कई बार उस जलवायु या खान-पान के साथ अनुकूलित भी नहीं होती है।

Advertisment

खुद के लिए समय मिलता है

ट्रैवल करना इसलिए भी आपके लिए बहुत जरूरी हो जाता है क्योंकि हम सब अपनी जिंदगी की भागदौड़ में इतने मशरूफ हो चुके हैं कि हमें खुद के लिए समय ही नहीं मिलता है। हम भूल ही जाते हैं कि हमें क्या अच्छा लगता है या फिर हम क्या करना चाहते हैं। हमें जिंदगी का मकसद  ही नहीं पता होता है लेकिन ट्रैवल करने से आपको खुद के बारे में पता चलता है कि आपका इस दुनिया में असल मतलब क्या है। हम सब जिंदगी की भागदौड़ को ही अपनी वर्थ बना लेते हैं लेकिन असल जिंदगी हमारे कामों से भी बहुत बड़ी है।

यादें इकट्ठा करते हैं

Advertisment

ट्रैवल करने से आप यादें इकट्ठा करते हैं। उन यादों के सहारे से आप अपनी आगे की जिंदगी व्यतीत कर सकते हैं। कई बार हमारी जिंदगी में ऐसा समय आता है जब हम बहुत लो फील करते हैं। हम उस स्थिति में से निकल भी नहीं सकते लेकिन जब आप अपनी यादों को देखते हैं, उन तस्वीरों को देखते हैं, व्यतीत हुए पलों की एक झलक लेते हैं तब आपको नॉस्टैल्जिया होता है। आप उसके सहारे अपने दुख में से निकल सकते हैं।

जीवन में ठहराव

ट्रैवल करने से आपके अंदर धैर्य आता है। आप जीवन में ठहराव लेकर आना सीख जाते हैं। आपको लगता है कि काम करना भी बहुत जरूरी है लेकिन इसके साथ-साथ अपनी फिजिकल मेंटल और इमोशनल हेल्थ का ध्यान रखना सबसे जरूरी है। ट्रैवल करना आपके लिए हीलिंग की तरह हो सकता है। जब आप लोगों को देखते हैं कि वो कितनी कठिन स्थितियों में भी हार नहीं मानते हैं। आपकी मुलाकात नए चेहरों से होती हैं जिन्हें आप जिंदगी में कभी भी नहीं जानते थे लेकिन वो आपके लिए कुछ ऐसा कर जाते हैं और वापस कुछ उम्मीद भी नहीं रखते हैं। ऐसे रिश्ते टेंपरेरी होते हैं लेकिन इनका प्रभाव लंबे समय तक होता है।

Advertisment

कुल मिलाकर देखा जाए ट्रैवलिंग के नुकसान कम और फायदे ज्यादा हैं। ऐसे नुकसान भी आपको कुछ सिखाकर ही जाते हैं। जिंदगी में आपको कुछ समय अपनी लाइफ को ट्रैवल के लिए जरूर देना चाहिए। आप खुद के साथ कनेक्ट महसूस करेंगे। यह समय व्यर्थ करना नहीं है बल्कि समय का सही उपयोग करना है। आप समाज के बंधनों और अपेक्षाओं से खुद को आजाद कर देते हैं।

Travel Idea's Benefits OF Solo Traveling benefits of traveling Travel Dream traveling
Advertisment