Benefits Of Using Multani Mitti Facepack : मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है। यह आपके चेहरे को डीप क्लीन करती है। यह चेहरे से डर्ट, तेल और इंप्योरिटीज को भी निकालने का काम करती है। साथ-साथ स्किन के पोर्स को भी खोल देती है। मुल्तानी मिट्टी डेड स्किन सेल्स हटाने में भी लाभदायक है। इसलिए यह फेस मास्क और स्क्रब में इस्तेमाल की जाती है। आईए जानते हैं मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक लगाने के फायदे
जानिए मुल्तानी मिट्टी फेसपैक के इस्तेमाल से मिलने वाले फ़ायदे
1. क्लीनिंग और एक्सफोलिएट
मुल्तानी मिट्टी आपके चेहरे को साफ करने में मददगार है। मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक नियमित रूप से लगाने से चेहरे पर की सारी धूल मिट्टी निकल जाती है। साथ ही चेहरा एक्सफोलिएट भी होता है। जिससे कि स्किन के डेड सेल्स निकल जाते हैं। वाइट हेड एवं ब्लैक हैड को निकालने में भी यह लाभकारी है।
2. चमकती त्वचा
रोजमर्रा की भाग दौड़ एवं प्रदूषण से चेहरे पर बहुत सारी धूल मिट्टी लग जाती है, जिससे कि चेहरा बेजान दिखने लगता है। मुल्तानी मिट्टी नियमित तौर से लगाने पर चेहरा चमकने लगता है। यह चेहरे पर एक ग्लो लेकर आता है। इससे आपकी स्किन की अनइवन टोन भी सामान्य हो जाती है। साथ ही धूप से हुई टैनिंग भी निकलती है।
3. एक्ने में मददगार
मुल्तानी मिट्टी एक्ने प्रोन स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। यह आपके फेस को डिटॉक्सिफाई करती है। ये सारे इंप्योरिटीज को निकालने का काम करती है। नियमित तौर पे मुल्तानी मिट्टी लगाने से फेस के एक्ने कम होते हैं।
4. सनबर्न में सहायक
कभी-कभी अत्याधिक धूप स्किन को नुकसान पहुंचा देती है। ऐसे में मुल्तानी मिट्टी आपकी त्वचा को ठंडक प्रदान करती है। जिसके कारण यदि आपको सनबर्न है तो उसके लिए भी यह एक रामबाण उपाय है। यह स्किन को सूथिंग इफेक्ट देती है। और साथ ही बर्न्स को ठीक करने में बहुत हद तक सहायक है।
5. बंद पोर्स खोलना
मुल्तानी मिट्टी इंप्योरिटीज को सोखने का काम करती है। यह आपके फेस की इंप्योरिटीज, डर्ट, तेल इत्यादि को सोख लेती है जिसके कारण आपकी त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं। इससे त्वचा साफ चमकदार और एक्ने फ्री रहती है।