Advertisment

Korean Skin Care: जानें कोरियन स्किन केयर के बेहतरीन ट्रेंड्स

कोरियन ब्यूटी ने स्किन केयर करने का पूरा तरीका ही बदल कर रख दिया है। के-ब्यूटी ट्रेंड्स बहुत ही इफेक्टिव स्किन केयर अप्रोच रखते हैं। उनमें कई प्रकार के फॉर्मूले शामिल हैं। ब्यूटी कम्युनिटी पर भी के-ब्यूटी ने बहुत ज्यादा इंपैक्ट डाला है।

author-image
Shruti
New Update
skincare

(Image Credit - Freepik)

Best Korean Skin Care Trends : कोरियन ब्यूटी ने स्किन केयर करने का पूरा तरीका ही बदल कर रख दिया है। के-ब्यूटी ट्रेंड्स बहुत ही रिफ्रेशिंग और इफेक्टिव स्किन केयर अप्रोच रखते हैं। उनमें कई प्रकार के फॉर्मूले और रूटीन भी शामिल हैं। ब्यूटी कम्युनिटी पर भी के-ब्यूटी ने बहुत ज्यादा इंपैक्ट डाला है। कई प्रकार के फेस मास्क, सीरम्स इत्यादि आज कल बाजार में बिकते हुए दिख जाते हैं। ऐसे में आईए जानते हैं कोरियन स्किन केयर के कुछ बेहतरीन ट्रेंड्स

Advertisment

जानिए कोरियन स्किन केयर के बेहतरीन ट्रेंड्स

1. डबल क्लींजिंग

कोरियन स्किन केयर में डबल क्लींजिंग को एक महत्वपूर्ण स्टेप माना गया है। सबसे पहले ऑयल बेस्ट क्लींजर से अपना मेकअप या फेस के डर्ट और इंप्योरिटीज को हटाए। उसके बाद एक वाटर बेस्ड क्लींजर से अपने स्किन को साफ करें। डबल क्लींजिंग से त्वचा तरो ताजा रहती है। ऐसा करने से आपकी स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी आपके स्किन के अंदर आराम से एब्जॉर्ब हो जाते हैं।

Advertisment

2. फर्मेंटेड इंग्रेडिएंट्स 

कोरिया के स्किन केयर में पुराने ट्रेडीशंस काफी फॉलो होते हैं। ऐसे में उनका एक फर्मेंटेशन का भी ट्रेडीशन है। फर्मेंटेड प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने पर उसमें ढेर सारे एंजाइम्स और प्रोबायोटिक मिलते हैं। जिससे की स्किन तरोताजा और नई जैसी हो जाती है। साथ ही उसे बहुत सारा नरिशमेंट भी मिलता है। जैसे कि फर्मेंटेड राइस एक्सट्रैक्ट्स त्वचा को ब्राइट करने का काम करते हैं। या फिर फर्मेंटेड टी त्वचा में चमक लाती है। फर्मेंटेड स्किन केयर यूज करने से स्किन ज्यादा यूथफुल और चमकीली लगती है।

3. स्किन फ्लडिंग

Advertisment

स्किन फ्लडिंग से तात्पर्य है कि स्किन पर अलग-अलग तरीके के प्रोडक्ट्स का लेयर बनाना। ग्लास स्किन के कॉन्सेप्ट से लिया गया यह कॉन्सेप्ट आपकी त्वचा को फ्लॉलेस बनाने में मदद करता है। इसमें अलग-अलग स्किन केयर प्रोडक्ट से अपने त्वचा पर लेयरिंग बनाई जाती है। जैसे कि टोनर लगाना, मॉइश्चराइजर लगाना या फिर सीरम लगाना इत्यादि। यह पूरा प्रोसेस स्किन को हाइड्रेशन प्रदान करता है। जिससे कि त्वचा बहुत ही मॉइश्चराइज रहती है। स्किन फ्लडिंग से चेहरे से डलनेस खत्म होती है।

4. सन प्रोटेक्शन

के-ब्यूटी के स्किन केयर रूटीन में सन प्रोटेक्शन भी बहुत महत्व रखता है। सन से प्रोटेक्शन का मतलब है सन की खतरनाक किरणों से स्किन को बचाना। जो कि स्किन के ओवरऑल हेल्थ के लिए बहुत ही जरूरी है। हमेशा अच्छे एसपीएफ वाली सनस्क्रीन चेहरे पर लगाएं जिससे कि चेहरे पर पिगमेंटेशन और सनबर्न जैसी समस्याएं ना हो। सनस्क्रीन के तौर पर आजकल सनस्क्रीन स्टिक, फाउंडेशन और मॉइश्चराइजर इत्यादि भी आ रहे हैं। आप इनमें से कुछ भी अपने स्किन के हिसाब से चुन सकते हैं।

Advertisment

5. नेचुरल इंग्रेडिएंट्स

कोरियन स्किन केयर में नेचुरल चीजों से बने हुए स्किन केयर प्रोडक्ट्स का भी बहुत ज्यादा महत्व है। नेचुरल स्किन केयर प्रोडक्ट्स स्किन के लिए बहुत ही नरिशिंग और सूदिंग होते हैं। साथ ही साथ यदि किसी की सेंसिटिव स्किन है या कोई प्रोडक्ट उपयोग करने पर स्किन में इरिटेशन होती है तो उनके लिए भी एक नेचुरल स्किन केयर बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

6. शीट मास्क

Advertisment

कोरियन ब्यूटी में शीट मस्क एक बड़ा चेंज लेकर आया है। स्किन केयर की दुनिया में यह एक बड़ा ही इन्नोवेटिव अप्रोच है। जिसनमें कि शीट मस्क के अंदर ही कई प्रकार के सीरम डाले जाते हैं जो कि स्किन को डीप्ली हाइड्रेट और नरिश करती है। साथ ही अलग-अलग प्रकार के स्किन प्रॉब्लम्स के लिए अलग-अलग प्रकार के शीट मस्क भी बाजार में मौजूद हैं।

Skincare products Korean Skin Care कोरियन स्किन केयर
Advertisment