/hindi/media/media_files/2025/04/11/KaV0Dq86pcmqU53t9a6J.png)
Bridal Skincare Photograph: (Freepik )
Know these bridal Skincare for glowing and beautiful skin: शादी जीवन का सबसे महत्वपूर्ण डिसीजन होता है जो लड़का और लड़की दोनों के लिए स्पैशल होता है। और स्पैशल दिन पर हर दुल्हन चाहती है कि वो सुंदर दिखे और स्पैशल फील करे। शादी की भागदौड़ में वैसे भी स्किन का ग्लो कम हो जाता है और फेस डल लगने लगता है। शादी में सबसे ज़्यादा अटेंशन दुल्हन को ही मिलती है और ऐसे में सभी चाहेंगे कि पूरा चेहरा साफ हो एक भी दाग या धब्बे न हो चेहरे पर। शादी के दौरान बहुत सारी चीजों का स्ट्रेस होता है और इधर की भागदौड़ के कारण सेहत पर असर पड़ने लगता है। ऐसी खुद को स्वस्थ रखने के लिए एक हेल्दी लाइफस्टाइल, थोड़ा सा एक्सरसाइज और स्किनकेयर करना ज़रूरी है। तो चलिए देखते हैं इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ स्किनकेयर के तरीके।
नई दुल्हन के लिए जाने ज़रूरी स्किनकेयर
1. क्लींजिंग
कोई भी सर्फेस अगर साफ होती है तो उसपे गंदगी नहीं बैठती है। सबसे पहला स्टेप स्किनकेयर का होता है चेहरे को साफ करना। इसके लिए कोई अच्छा फेस वाश का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके स्किन टाइप के हिसाब से हो। दिन में दो बार फेस वाश से मुझ धुले ताकि जब आप सोने जाएं तो गंदगी आपके चेहरे से हट जाए।
2. एक्सफोलिएशन
चेहरा साफ करने के बाद आती है एक्सफोलिएट करने की। इसके लिए आप कोई भी अच्छा स्क्रब इस्तेमाल कर सकते हैं या चावल के आते का प्रयोग कर सकते हैं। इससे नाक के आस पास जमे हुए ब्लैक, वाइट हेड्स निकल जाते हैं और कोई भी डेड स्किन अगर चेहरे पर है तो वो भी हट जाती है।
3. मास्किंग
चेहरे सभी तरह की गंदगी हटाने के बाद अब बारी आती है ग्लो लाने की। हमारे घरों में पहले से उबटन लगाने की प्रथा चली आ रही है जो पूरे शरीर में लगाया जाता है शादी के 7 दिन पहले से ताकि पूरे शरीर में ग्लो आ जाए और दुल्हन दमक उठे। इसका ही एक छोटा रूप है फेस मास्क लगाना। आप हल्दी, बेसन, दही, हनी और गुलाब जल मिलकर लगा लें और सूखने के बाद धोले।
4. टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग
जितना भी काम चेहरे पर किया है अब वक्त है उन सबको सहेज कर रखने का। अपने चेहरे को किसी अच्छे टोनर से टोने करें ताकि पोर्स बंद हो जाएं और फिर अपना फेवरेट मॉइश्चराइजर लगा लें।
5. सन प्रोटेक्शन
किसी न किसी काम से तो दुल्हन को भी धूप में निकलना ही पड़ता होगा तो उससे बचने के लिए एक अच्छी स्किन पर सूट होने वाली सनस्क्रीन लगाएं एसपीएफ 50+ की जो आपको सूरज की किरणों से बचाएगा।