Bride-To-Be Start These Treatments 6 Months Before Wedding: होने वाली ब्राइड्स अपनी केयर में कई सारी चीज़ें अपनाती है जिसमें की नेचुरल उपाय के साथ-साथ कुछ क्लीनिकल और कुछ ब्यूटी से रिलेटेड भी होते हैं। हर ब्राइड चाहती है कि वह अपनी शादी के दिन बिल्कुल परफेक्ट दिखाई दे। इसके लिए वह शादी के कई महीनों पहले से ही तैयारी शुरू कर देती है। चाहे वह ड्रेस का सिलेक्शन हो या मेकअप का या डेकोरेशन हो। स्किन, हेयर और बॉडी को भी परफेक्ट दिखाने के लिए 6 महीने पहले से ट्रीटमेंट लेनी पड़ती है। लंबे समय तक यह ट्रीटमेंट लेने से ही उसका अच्छा असर दिखाई देता है।आईए जानते हैं होने वाली ब्राइड को 6 महीने पहले से कौन-कौन से ट्रीटमेंट शुरू करने चाहिए?
अपनी शादी के 6 महीने पहले से शुरू करें यह ट्रीटमेंट्स
1. हेयर स्पा
स्ट्रेस, धूल, मिट्टी और पॉल्यूशन की वजह से बालों की चमक और सॉफ्टनेस चली जाती है। हेयर स्पा लंबे समय में अपना असर दिखाता है। होने वाली ब्राइड अगर 6 महीने पहले से इस ट्रीटमेंट को लेती हैं तो उनको अपने बालों की चमक और सॉफ्टनेस अपने शादी तक वापस मिल जाती है।
2. स्किन केयर रूटीन
एक परफेक्ट स्किन केयर रूटीन के लिए यह जरूरी है कि ब्राइड्स अपनी शादी के 6 महीने पहले डिसाइड करें कि कौन सा प्रोडक्ट उन्हें सूट करता है और कौन सा नहीं। इससे साइड इफेक्ट्स नहीं होंगे और प्रोडक्ट्स लंबे समय तक इस्तेमाल करने से अपना अच्छा असर दिखाएंगे।
3. लेज़र हेयर रिमूवल
लॉन्ग टर्म हेयर रिमूवल के लिए अक्सर ब्राइड्स वैक्स चुनती करती हैं पर वैक्स लगभग हर 1 महीने बाद दोबारा इस्तेमाल करना पड़ता है। बालों की थिकनेस और ग्रोथ के हिसाब से हेयर रिमूवल अलग-अलग सेशन में किया जाता है जो कि आपके हेयर ग्रोथ पर डिपेंड करता है। साथ ही यह लॉन्ग टर्म के लिए भी हैरलेस बॉडी देता है।
4. बॉडी पॉलिश
बॉडी की सॉफ्टनेस और चमक बनाए रखने के लिए बॉडी पॉलिश की जाती है। शादी से पहले बॉडी पॉलिश कराना बॉडी को नरिश करता है, सॉफ्ट बनता है और साथ ही बॉडी में एक अलग चमक दिखाई देता है।
5. फेशियल
स्किन को फेशियल सूट करे और वह अच्छे से असर दिखाए इसके लिए 6 महीने पहले से ही फेशियल, स्किन ट्रीटमेंट और स्पा लेना जरूरी है। क्योंकि यह लंबे समय में अच्छा असर दिखाता है साथ ही स्किन को ग्लोइंग, नरिश और सॉफ्ट बनाने में मदद करता है।