Winter Tan: ठंड का मौसम आते ही हमे रूखी सुखी त्वचा और टैनिंग जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। यह हमारे त्वचा को काफी खराब दिखाती है और हर कोई इससे परेशान है। इस सब से छुटकारा पाने के लिए हम कई प्रोडक्टस को ढूंढते है लेकिन आप आसानी से घर पर बनाए चीजों से ठंड के कारण हुए टैनिंग से राहत पा सकते है।
घर पर पाए ठंड के टैनिंग से छुटकारा
1. Gram Flour And Yoghurt
बेसन और दही मे एंटी इंफलमेट्री प्रॉपर्टीस पाए जाते जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होते है। यह आपके त्वचा को ठंड मे हुए टैनिंग को ठीक करता है। साथ ही त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने मे भी मदद करता है।
बनाने का तरीका
- एक कटोरी मे बेसन और दही को मिलाए
- उस पेस्ट को चेहरे पर लगाए
- अच्छे से स्क्रब करे
- 5 मिनट बाद चेहरा साफ कर ले
2. Papaya And Honey
टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए पपाया और शहद काफी अच्छा होता है। यह आपके त्वचा से ठंड के कारण हुए टैनिंग को ठीक करता है और साथ ही मॉइस्चराइज़ भी रखता है और चमकदार बनाता है।
बनाने का तरीका
- एक कटोरी मे पपाया और शहद को मिलाए
- पेस्ट को अच्छे से त्वचा पर लगाए
- 10-15 मीनट बाद चेहरा साफ कर ले
3. Coconut Milk
ठंड के मौसम मे टैनिंग के साथ रूखी सुखी त्वचा की समस्या आ जाती है और ऐसे मे नारियल का दूध काफी मददगार साबित होता है। यह आपके त्वचा से टैनिंग को हटाने के साथ त्वचा को मॉइस्चराइज़ भी करता है।
बनाने का तरीका
- एक कटोरी मे नारियल दूध ले
- एक रुई की मदद से नारियल के दूध को अपने चेहरे पर लगाए
- तब तक रखे जब तक त्वचा पर यह ऐब्सॉर्ब नहीं होता
- चेहरे को साफ कर ले
4. Potato Juice
त्वचा को लाइट करने के लिए आलू काफी फायदेमंद होता है जो ठंड के कारण हुए त्वचा मे टैनिंग को कम करने मे मदद करता है। यह आपके चेहरे से डार्क स्पॉटस को भी कम करने मे मददगार है।
बनाने का तरीका
- एक आलू को ग्रेटर की मदद से ग्रेट कर ले
- एक कटोरी मे आलू का जूस निकाले
- टैनिंग वाले त्वचा पर इस जूस को लगाए
- 5-10 मिनट बाद साफ कर ले
5. Safforn And Milk
त्वचा को बेहतर बनाने के लिए सैफ्रन काफी अच्छा होता है। यह टैनिंग को हटाने के साथ आपके त्वचा पर चमक लाएगा और साथ ही डार्क सर्कल और पिग्मन्टैशन से भी राहत देने मे मदद करता है।
बनाने का तरीका
- एक कटोरी मे 2-3 चम्मच दूध के साथ सैफ्रन मिलाए
- रुई की मदद से इसे त्वचा पर लगाए
- स्क्रब करते हुए चेहरे को साफ कर ले