Remedies For Tanning: गर्मी का मौसम आने से ही लोग परेशान हो जाते और चिलचिलाती गर्मी के कारण हमारी त्वचा पर इतना ज्यादा असर पड़ता है की हमारी त्वचा बेजान, बेरंग और रूखी हो जाती है। गर्मी में लोग अक्सर टैनिंग से परेशान रहते हैं क्योंकि धूप की किरणों का असर हमारी त्वचा पर ऐसा पड़ता है कि हमारी त्वचा बेरंग दिखने लगती है और वो देखने में बहुत ही खराब लगता क्योंकि आधा शरीर का रंग कुछ और दिखता है और धूप में एक्सपोज्ड शरीर का रंग सांवला पड़ जाता है जिससे हम टैनिंग भी कहते है। शरीर के हिस्से यह फेस पर ही टैनिंग पड़ जाने से पूरा शरीर काला दिखने लग जाता है सभी इस परेशानी से परेशान रहते है और डी टैन के लिए पार्लर जाते है और बहुत सारे केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि आप घर पर ही कुछ घरेलू उपाय अपना कर टैनिंग से बच सकते हैं
स्किन टैन ठीक करने के लिए क्या-क्या करें
1. नींबू
नींबू स्किन को डी टैन करने में बहुत ही लाभदायक साबित होता है। नींबू लगाने से आपकी स्किन पर ग्लो आता है साथ ही साथ यह स्किन लाइटनिंग के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है। नींबू में प्रेजेंट होता है विटामिन सी जो स्किन को धूप के कारण हुए नुकसान से बचाता है। डी टैन के लिए यह बहुत ही फायदेमंद है तो टैन होने पर स्किन पर नींबू का रस लगा लें और 10-15 मिनट बाद मुंह धो लें लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो डॉक्टर से पूछ कर ही नींबू का प्रयोग करें।
2. पपीता
पपीता त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। इसके त्वचा के लिए अनेक फायदे होते हैं इन्ही में से एक फायदा है त्वचा को टैन के प्रभाव से बचाना। पपीते में मौजूद होते हैं कुछ ऐसे एंजाइम त्वचा के रंग में निखार लाते हैं और त्वचा से डेड स्किन सेल्स को रिमूव भी करता है साथ ही साथ यह स्किन को रिपेयर करने में भी मदद करता है। यह डी टैन करने में बहुत ही लाभदायक है।
3. हल्दी
हल्दी में बहुत सारे गुण पाए जाते हैं। पुराने समय से ही हल्दी त्वचा के लिए इस्तेमाल की जाती क्योंकि यह त्वचा के लिए बहुत ही लाभदायक होती है। हल्दी त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और यह टैन हो रखी त्वचा को डी टैन करने में सहायक है। हल्दी त्वचा को धूप के किरणों से त्वचा को हुए नुकसान से बचाता है।
4. चंदन
चंदन गर्मी के लिए तो बहुत ही फायदेमंद है क्योंकि यह ठंडा होता है और गर्मी में हमारी त्वचा को ठंडक ही चाहिए होती है। चंदन स्किन को डी टैन भी करने में सहायक है तो अगर आपकी त्वचा टैन हो गई है तो चंदन का इस्तेमाल करके देखें।
5. बेसन
बेसन में कई तरह के एंटी एजिंग गुण मौजूद होते हैं और यह स्किन से डेड स्किन सेल्स रिमूव करता है और त्वचा को डी टैन करने में भी सहायक है। बेसन स्किन पर चमक लाता है और त्वचा की सुंदरता को निखारता है।