Advertisment

Trendy Makeup: जानें मेकअप में फंकी और Gen Z लुक कैसे लाएं?

Gen Z बेसिक फाउंडेशन आदि पर निर्भर नहीं रहते जबकि बीबी क्रीम या फिर टिंटेड सनस्क्रीन आदि का इस्तेमाल करते हैं। जो की लाइटवेट होता है और साथ ही स्किन को नरिश भी करता है। आईए जानते हैं कुछ ऐसे ही फंकी और Gen Z मेकअप लुक।

author-image
Anshika Pandey
New Update
How To Give Do Funky And Gen Z Makeup

(Image Credit: Pinterest)

How To Give Do Funky And Gen Z Makeup: Gen Z यानी इस जमाने की यंग जेनरेशन जो की बहुत ही क्रिएटिव और सोशल मीडिया से इनफ्लुएंसड है। यह क्रिएटिविटी आजकल की Gen Z लड़कियों के मेकअप में भी दिखाई देती है। ज्यादा कलर्स और कम हैवी मेकअप करना ही आजकल के Gen Z लोगों का ट्रेंड है। Gen Z बेसिक फाउंडेशन आदि पर निर्भर नहीं रहते जबकि बीबी क्रीम या फिर टिंटेड सनस्क्रीन आदि का इस्तेमाल करते हैं। जो की लाइटवेट होता है और साथ ही स्किन को नरिश भी करता है। आईए जानते हैं कुछ ऐसे ही फंकी और Gen Z मेकअप लुक।

Advertisment

जानें मेकअप में फंकी और Gen Z लुक कैसे लाएं?

1. Colourful Kajal

अपने मेकअप को कलरफुल और न्यू लुक देने के लिए कलरफुल काजल का इस्तेमाल किया जाता है। स्पेशली ब्लू और ब्राउन कलर के काजल। यह दोनों काजल की आंखों के कलर को काफी ज्यादा हाईलाइट करते हैं साथ ही काफी क्रिएटिव दिखाई देते हैं।

Advertisment

2. Colourful And Glittery Eyeliner

थोड़े समय पहले तक लोग ब्लैक आईलाइनर का इस्तेमाल करते थे पर Gen Z कलरफुल और चमकदार आईलाइनर का इस्तेमाल करती है। यह मेकअप को काफी फंकी लुक देता है साथ ही कपड़ों के साथ मैच करने पर यह बहुत क्रिएटिव भी लगता है।

3. Highlighter 

Advertisment

आंखों के बगल, नाक और चीन पर हाइलाइटर का इस्तेमाल Gen Z मेकअप में काफी ज्यादा कॉमन है। यह हमारे चेहरे के कुछ पार्ट्स को हाईलाइट कर देता है। ब्लश के ऊपर भी हल्के हाथों से इसे लगाने करने से चेहरा काफी ग्लोइंग दिखाई देता है।

4. Thick Eyebrows 

पहले के लोग पतली आइब्रो बनवाने के लिए पार्लर का सहारा लेते थे पर अब के समय में मोटी आइब्रो का ट्रेंड हो गया है। चेहरे पर घनी और मोटी आइब्रो होना अब का ब्यूटी ट्रेंड है। मेकअप से भी इसे ड्रॉ किया जाता हैं। जो की चेहरे को काफी नेचुरल और खुबसूरत दिखाता है।

Advertisment

5. Cat Eye And Doe Eye Look 

चेहरे के स्ट्रक्चर को शार्प लुक देने के लिए कैट आई और क्यूट या इनोसेंट लुक देने के लिए डो‌ आई मेकअप का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें आईलाइनर और कभी-कभी काजल का भी इस्तेमाल करके आंखों को एक शेप दिया जाता है। 

Gen Z Trendy Makeup Looks
Advertisment