Lazy Girl Makeup: जल्दी और आसानी से परफेक्ट लुक पाने के टिप्स

अगर आप मेकअप में ज्यादा समय नहीं लगाना चाहतीं तो Lazy Girl Makeup आपके लिए है| जानें कुछ आसान और तेजी से अपनाए जाने वाले टिप्स, जिनसे आप मिनटों में पा सकती हैं फ्रेश और ग्लैमरस लुक।

author-image
Vedika Mishra
New Update
Makeup Hack

File Image

अगर आप उन लड़कियों में से हैं जो मेकअप तो पसंद करती हैं लेकिन घंटों तक इसे करने का धैर्य या समय नहीं रखतीं तो Lazy Girl Makeup आपके लिए परफेक्ट है | यह कम समय में एक फ्रेश और ग्लोइंग लुक पाने का आसान और मिनिमल तरीका है, जिसमें कम से कम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके नैचुरल और खूबसूरत दिखा जा सकता है।

Advertisment

Lazy Girl Makeup: जल्दी और आसानी से परफेक्ट लुक पाने के टिप्स

1. स्किन प्रेप : सबसे जरूरी स्टेप

Lazy girl मेकअप का सबसे पहला और अहम स्टेप है स्किन को सही तरीके से तैयार करना। अगर आपकी स्किन हाइड्रेटेड और फ्रेश होगी, तो कम मेकअप में भी नेचुरल ग्लो आएगा।
मॉइस्चराइजर: सबसे पहले एक हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि स्किन स्मूद और मेकअप-रेडी हो जाए।
SPF वाली BB या CC क्रीम: फाउंडेशन की झंझट में पड़ने की बजाय BB या CC क्रीम लगाएं, जो स्किन को लाइट कवरेज और सन प्रोटेक्शन दोनों देती है।
कंसीलर: अगर आपको डार्क सर्कल्स या पिंपल्स को कवर करना है, तो बस थोड़ा-सा लिक्विड कंसीलर लगाकर ब्लेंड करें।

Advertisment

2. मल्टी-यूज़ प्रोडक्ट्स अपनाएं

Lazy girl मेकअप का सबसे बड़ा सीक्रेट है ऐसे प्रोडक्ट्स चुनना जो मल्टी-परपस हों।
लिप एंड चीक टिंट: ब्लश, लिपस्टिक और आईशैडो - तीनों के लिए एक ही प्रोडक्ट चुनें,बस अपनी उंगलियों से हल्का सा टिंट गालों और पलक पर लगाएं और स्मूद ब्लेंड करें।
हाइलाइटर: अगर आप ज्यादा मेकअप नहीं लगाना चाहतीं तो हाइलाइटर आपके चेहरे को तुरंत फ्रेश और ग्लोइंग बना सकता है। इसे नाक, चीकबोन्स और आई इनर कॉर्नर पर लगाएं।

3. आईब्रो और आईमेकअप को मिनिमल रखें

Advertisment

आईब्रो जेल: अगर आपकी भौहें घनी हैं तो आईब्रो जेल से बस उन्हें सेट कर लें। अगर हल्की हैं तो आईब्रो पेंसिल से थोड़ा भर लें।
मस्कारा: बिना किसी ज्यादा मेहनत के आईज़ को डिफाइन करने के लिए मस्कारा लगाएं।
काजल या ब्राउन आईलाइनर: ज्यादा मेहनत ना करते हुए सिर्फ लाइटली लाइनर या काजल लगा सकती हैं।

4. होंठों को नेचुरल रखें

लिप बाम या टिंट: अगर लिपस्टिक लगाने का मन नहीं है तो कलर्ड लिप बाम लगाकर होठों को नेचुरल और हाइड्रेटेड लुक दें।
नूड या पीच टोन: जल्दी और एफर्टलेस लुक के लिए न्यूड, पीच या पिंक शेड्स पर जाएं।

Advertisment

5. सेटिंग स्प्रे—फ्रेशनेस बनाए रखें

Lazy girl मेकअप लुक को लॉन्ग-लास्टिंग बनाने के लिए सेटिंग स्प्रे लगाएं। इससे मेकअप हल्का भी लगेगा और लंबे समय तक टिका रहेगा।

Lazy girl makeup उन लड़कियों के लिए परफेक्ट है जो कम से कम समय में ग्लोइंग और फ्रेश लुक चाहती हैं। बस सही प्रोडक्ट्स चुनें, स्किन को हाइड्रेट रखें और मिनिमल मेकअप से भी आप खूबसूरत और कॉन्फिडेंट महसूस करेंगी | 

makeup Makeup Tips Applying Makeup Makeup Ideas