Advertisment

5 Myths About Shaving: शेविंग के बारे में 5 मिथक

हमारे देश के लोगों द्वारा कई अलग-अलग मुद्दों को लेकर गलतफहमियां बनाई गई हैं। जिसके कारण लोग खुल कर बात नहीं करते और लोग उन्हें मानते हैं। प्यूबिक हेयर को लेकर लोगों के मन में अलग-अलग तरह की गलतफहमियां हैं। आइये जानते हैं इस हैल्थ ब्लॉग में -

author-image
Priti
New Update
Shaving  .png

5 Myths About Shaving ( Image Credit - News18 )

5 Myths About Shaving: रेज़र या किसी अन्य प्रकार के ब्लेड वाले औजार का उपयोग करके बालों को हटाने की प्रक्रिया को कहा जाता है शेविंग। शेविंग बालों को हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं। शेविंग आमतौर पर पुरुषों द्वारा अपने चेहरे के बालों को हटाने के लिए और महिलाओं द्वारा अपने पैर और अंडरआर्म्स के बालों को हटाने के लिए किया जाता है। हमारे देश के लोगों द्वारा कई अलग-अलग मुद्दों को लेकर गलतफहमियां बनाई गई हैं। जिसके कारण लोग खुल कर बात नहीं करते और लोग उसे मानते चले जा रहे हैं। ऐसा ही एक मुद्दा है प्यूबिक हेयर यानि कि आपने प्राइवेट पार्ट्स के आसपास के बालों के बारे में। प्यूबिक हेयर को लेकर लोगों के मन में अलग-अलग तरह की गलतफहमियां बनी हुई हैं। आइये ऐसे ही कुछ मिथकों के बारे में जानते हैं।

Advertisment

शेव को लेकर कौन से मिथक हैं ?

1. प्यूबिक हेयर को शेव करने से सेक्स के वक्त आता है ज़्यादा मज़ा

बहुत सारी महिलाओं के मन में ये गलतफहमी रह जाती है कि बाल को साफ कर लेने से सेक्शुअल एक्सपीरियंस कई गुना अच्छा हो जाता है। मगर ऐसा कुछ भी नहीं है। आपके सेक्शुअल लाइफ और प्यूबिक हेयर से कोई लेना देना नहीं है दोनो ही बहुत अगल हैं। किसी के दबाव में या किसी के कहने पर ये बिल्कुल ना करें। अगर आप और आपके पार्टनर अक्सर ओरल सेक्स करते हैं तो प्यूबिक हेयर साफ कर लेना अच्छा ऑप्शन हो सकता है लेकिन आपकी इच्छा अनुसार होना चाहिए। 

Advertisment

2. बेहतर हाइजीन के लिए प्यूबिक हेयर साफ करना ज़रूरी है

महिलाएं पीरियड्स से पहले या उसके अलावा भी बिकिनी वैक्स करवाती हैं या प्यूबिक हेयर को शेव करती हैं जिससे वे अपने आप की बेहतर हाइजीन मेंटेन कर पायें। पर ऐसा कुछ नही होता है। हाइजीन मेंटेन करने और प्यूबिक बाल हटाना बहुत अंतर है। अगर आप अपने प्राइवेट पार्ट्स को नियमित रूप से साफ करती हैं और उन्हें ड्राय रखती हैं और ब्रीदेबल अंडरगार्मेंट्स पहनती हैं तो भी हाइजीन मेंटेन रहता है।

3. प्यूबिक हेयर आपको सेक्शुल बीमारियों से बचाते हैं

Advertisment

प्यूबिक हेयर और हाइजीन का कोई लेना-देना ना हो लेकिन इसका ये मतलब भी नहीं है कि यह आपको इनफेक्शन्स और सेक्शुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों से बचा कर रख सकता है। ऐसा कभी भी मत सोचना। मान लेते है प्यूबिक हेयर कई तरह की परेशानियों से बचा सकता है। लेकिन  सेक्शुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों से बचाव नही कर सकता है। इसके लिए आप प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करें और पर्सनल हाइजीन का सबसे ज़्यादा ख़्याल रखें।

4. प्यूबिक हेयर को रेज़र से शेव करने से बाल तेज़ी से बढ़ जाते हैं

प्यूबिक एरिया को शेव करने को लेकर बहुत सारी मिथक हैं। जैसे की बाल ज़्यादा जल्दी और मोटे आना और यह बात अंडरआर्म्स के बालों को शेव करने में भी सुनी होगी। पर यह सब झूूठ है। जिस तरह बालों को ट्रिम करने से तेज़ी से नहीं बढ़ते हैं और ना घने आते हैं उसी तरह प्यूबिक हेयर को शेव करने पर भी वो जल्दी या ज़्यादा घने नहीं आते हैं।

Advertisment

5. प्यूबिक हेयर का रंग आपके बालों के रंग का ही होता है

प्यूबिक हेयर का रंग आपके बालों से नहीं बल्कि आपकी आईब्रोज़ से मिल सकता है पर इस पर यकीन करना पूरी तरह से सच नही है। आपको बता दें प्यूबिक हेयर का टेक्सचर आपके आईब्रो के बालों से बहुत अलग होता है इसलिए आपको प्यूबिक हेयर के रंगों में फर्क नज़र आता हैं।

myths सेक्स Shaving प्यूबिक हेयर
Advertisment