Advertisment

Plants At Home : घर पर लगाएं ये 5 पावरफ़ुल पौधें

घरों में पौधा होने से बहुत सारा लाभ होता है। पौधा से वायु शुद्ध हो जाती है और साथ ही सकारात्मक ऊर्जा के प्राकृतिक प्रवाह का काम करते हैं। तो आइए इस blog में हम जाने की पौधे जो हर किसी के घर में होते हैं

author-image
Ayushi
New Update
20230221_083526_0000.png

Plants That Everyone Has At Home

Plants At Home: पौधा वायु में मौजूद कार्बन डायऑक्साइड को खींचकर प्रकृति को साफ करने में मदद हैं और साथ ही स्ट्रेस भी कम दिलाते हैं। वास्तुशास्त्र के अनुसार, पौधे घर की रुकी और बुरी ऊर्जा को दूर भगाते हैं। पौधों में मौजूद चिकित्सीय गुण होते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, पोंधे को सही दिशा में लगाने से किसी के जीवन में  रिश्तों को बेहतर बनाने में मदद करता है।

Advertisment

घर पर लगाएं ये 5 पौधें

1. तुलसी का पौधा

Advertisment

वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी का पौधा बेहद शक्तिशाली, पवित्र और शुभ‌ होता है और साथ ही घर में सकारात्मकता को बढ़ाता है। तुलसी में मौजूद चिकित्सीय गुण हैं,  न सिर्फ वातावरण को साफ करता है बल्कि मच्छरों को भी दूर कर सकता है। तुलसी घर के आगे या पीछे, बगीचे या फिर खिड़की पर उगाया जा‌ सकता हैं, जहां पर्याप्त सूर्य की रोशनी आती है।

2. बैंबू प्लांट का पौधा

बैंबू का पौधा साउथ-ईस्ट  के तरफ से आया है और साथ ही  भाग्य और स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है।बैंबू का पौधा की डंठल की संख्या का भी बड़ा प्रभाव पड़ता है। जैसे कि वैभव के लिए लकी बैंबू के पैधो में 5 डंठल होनी चाहिए। अच्छे भाग्य, स्वास्थ्य के लिए 7 और 21 डंठल होनी चाहिए। बैंबू का पौधा हवा को भी साफ करने में मदद करता है और प्रकृति में से प्रदूषण को कम करता हैं।

Advertisment

3. मनी प्लांट

मनी प्लांट घर में रखने से पैसों की कमी नहीं होती और साथ ही अच्छा भाग्य को भी लाता है और वित्तीय परेशानी से उबारता है। मनी प्लांट वातावरण में एयर प्यूरीफायर के तौर पर काम करता हैं क्योंकि वे हवा में से विषाक्त पदार्थों को निकालने में मदद करता हैं। मनी प्लांट को बहुत कम देखभाल की जरूरत पड़ती है। कहा जाता है कि घरों में मनी प्लांट रखने से आप पर्सनल और प्रोफेशनल क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर पाएंगे।

4. लैवेंडर का पौधा

Advertisment

लैवेंडर एक सुगंध वाला पौधा में से एक है‌ और इससे ‌बहुत-सी औषधी का भी लाभ हैं। लैवेंडर के पैधो में सुखदायक गुण मौजूद होते हैं, इसलिए लैवेंडर का अरोमाथेरेपी में किया जाता है। लैवेंडर के फूल और लैवेंडर के तेल का प्रयोग खुशबू और दवा बनाने में किया जाता है। यह भाग्यशाली पौधों में से एक है और साथ ही घर के सामने या बाहर कहीं लगाना चाहिए।

5. पिचर प्लांट

पिचर प्लांट घर के लिए शुभ पौधों में से एक है और साथ ही दीर्घकालिक धन का प्रतीक है। चीनी की भाषा में पिचर प्लांट को ऐसे नाम से रेफर किया जाता है जिसका अर्थ अनुवाद सुरक्षा या शांति के बैग होता है। पिचर प्लांट का साइंटिफिक नाम नेपेंथेस है। पिचर प्लांट में बड़े, घड़े जैसे पत्ते मौजूद होते हैं और बैग की तरह दिखने को मिलते हैं साथ ही इसका इस्तेमाल घर की सजावट के लिए भी किया जाता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि को आकर्षित करने में मदद करता है।

तुलसी घर पौधे Plants Home
Advertisment