Skin Care Tips: 5 चीजें जो महिलाओं को अपने चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए

sehat | blog: सुंदर चेहरे के लिए लोग बहुत सारे प्रोडक्ट्स यूज करते हैं लेकिन यह हमारे लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि वह कौन सी चीजें हैं जिन्हें अपने फेस पर नहीं लगाना चाहिए-

Vaishali Garg
03 Mar 2023
Skin Care Tips: 5 चीजें जो महिलाओं को अपने चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए Skin Care Tips: 5 चीजें जो महिलाओं को अपने चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए

Skin Care Tips

Skin Care Tips: आज के समय में लोग अपने ब्यूटी को लेकर इतने कंसर्न हो गए हैं कि वह कोई भी ब्लॉग या आर्टिकल को पढ़कर स्किन ग्लोइंग तरीकों को अपनाते हैं। हालांकि, नेट पर दिखाए गए सारे ब्यूटी टिप्स गलत नहीं होते हैं। लेकिन कुछ ऐसी चीजें जरूर होती है जो आपकी स्किन को डैमेज करती हैं। मार्केट में मौजूदा कुछ केमिकल युक्त प्रोडक्ट भी होते हैं जो आपकी स्किन को तुरंत हानि नहीं पहुंचा दें लेकिन उनकी रेगुलर इस्तेमाल से आपकी फेस की स्किन डैमेज हो सकती है। चेहरे की स्किन बॉडी की स्किन से कई हद तक अलग होती है। इसलिए वह चीजें भी ना लगाएं जो आप अपनी बॉडी पर इस्तेमाल करते हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि वह कौन सी चीजें हैं जिन्हें अपने फेस पर नहीं लगाना चाहिए।

5 Things Women Should Avoid Applying On Face

1. बॉडी लोशन का इस्तेमाल

जब फेस क्रीम खत्म हो जाती है तब अक्सर कुछ लोग बॉडी लोशन का इस्तेमाल करते हैं। बॉडी लोशन के अंदर थिकनेस ज्यादा होती है यदि बॉडी लोशन को हम अपने चेहरे पर इस्तेमाल करते हैं तो चिकनाई की एक मोटी परत बन जाती है जिसके कारण स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं और फेस पर पिंपल निकल आते है।

2. चीनी का इस्तेमाल

ऐसे कई स्किन ग्लोइंग होम मेड रेमेडीज होती है जिनके अंदर चीनी का इस्तेमाल शामिल होता है। चीनी का इस्तेमाल आपकी स्किन को रुखा बना सकता है और आपकी स्किन पर जलन भी कर सकता है। चीनी को स्क्रब की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है यदि इसे हल्के हाथ से स्किन पर ना लगाया जाए तो यह स्किन पर स्क्रैच कर सकता है।

3. नींबू का इस्तेमाल

नींबू हमारी बॉडी के लिए बहुत फायदेमंद है क्यूंकि यह विटामिन सी से भरपूर होता है। नींबू का इस्तेमाल चेहरे पर करना आपकी बड़ी गलती साबित हो सकती है क्यूंकि नींबू लगाने के बाद यदि आप धुप के कांटेक्ट में आते है तो यह आपकी स्किन को डल कर सकता है।

4. पैराबेन का इस्तेमाल

पैराबेन मेनली फाउंडेशन, क्रीम, शैम्पू और लोशन्स के अंदर एक केमिकल के तोर पर मौजूद होता है। जिसका इस्तेमाल आपके चेहरे को नुक्सान पहुँचता है। कुछ लोगो को इससे अलर्जी होती है जिसके कारण उनकी स्किन पर रेसिस हो जाते है। कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले पैराबेन जांच लें।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें। 

अगला आर्टिकल