Advertisment

Hair Care Tips: जानिए बालों में घी लगाने के कुछ बड़े फायदे

Blog: घी का इस्तेमाल अक्सर हम खाना बनाने में करते हैं लेकिन इसको डायरेक्ट बालों में अप्लाई करने से आपको बेहतर रिजल्ट मिल सकते हैं। आइए जानते हैं बालों में घी लगाने के कुछ फायदों के बारे में। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
Hair Care tips

Hair Care Tips

Hair Care Tips: कई पुरुष व महिलाएं अपने बालों को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं। बालों का रुखा होना, दो मुंहे बाल, स्कैल्प पर खुजली होने जैसी आम समस्या आजकल हर व्यक्ति के बालों में देखने को मिलती है। अपने बालों को मुलायम, चमकदार और डैंड्रफ फ्री बना सकते हैं। इसके लिए आयुर्वेदिक नुस्खे की जरूरत है जो आपके घर में ही मौजूद है। घी आप सबके घर में पाया जाता है। दूध की मदद से बनाए जाने वाला इंग्रेडिएंट ही जिसके अंदर फैट व प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है। इसके अंदर एंटीइन्फ्लेमेटरी तत्व मौजूद होते हैं जो आपके बालों में खुजली व डैंड्रफ को दूर करने में मदद करते हैं। घी का इस्तेमाल अक्सर हम खाना बनाने में करते हैं लेकिन इसको डायरेक्ट बालों में अप्लाई करने से आपको बेहतर रिजल्ट मिल सकते हैं।
आइए जानते हैं बालों में घी लगाने के कुछ फायदों के बारे में।

Advertisment

जानिए बालों में घी लगाने के कुछ बड़े फायदे 

1. बाल मुलायम और चमकदार बनाता है

घी के अंदर असल में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो आपके बालों को चमकदार और मुलायम बनाने में मदद करते हैं। एक्टिव एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होने की वजह से घी लगाने से हमारे बालों से धूल मिट्टी दूर होती है। घी लगाने से बालों में फ्रीज़ कंट्रोल होता है और बाल चमकदार व खूबसूरत बनते हैं।

Advertisment

2. स्कैल्प कंडीशनिंग करता है

⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠बालों के लिए जरूरी विटामिन है, विटामिन ए और विटामिन ई यह दोनों तत्व घी के अंदर मौजूद होते हैं। यह बालों को नमी प्रोवाइड करते हैं। स्कैल्प पर घी की मालिश करने से स्कैल्प की कंडीशनिंग होती है जो हमारे बालों की चमक बढ़ाने में सहायता करती है।

3. बाल थिक बनाता है

Advertisment

आपके बालों की डेंसिटी यदि बेहद पतली है तो आप घी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह के अंदर विटामिन व प्रोटीन अधिक मात्रा में पाया जाता है जो आपके बालों को घना बनाने में सहायता करता है। घी लगाने से आपके बाल झड़ना बंद हो जाते हैं। बालों में मोटापा बढ़ता है।

4. हेयर फॉल कंट्रोल करता है

आप यदि बाल झड़ने की समस्या से परेशान है या आपके बालों की जल्दी ग्रोथ नहीं होती। ऐसे में घी का इस्तेमाल करना बहुत लाभदायक साबित हो सकता है। घी बालों की रूट्स को स्ट्रांग बनाता है जिस वजह से हेयर फॉल नहीं होता और आपके बाल मजबूत बनते हैं। घी का नियमित इस्तेमाल करने से बाल कुछ ही दिनों में घने और चमकदार बनने लगते हैं।

Advertisment

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

Hair Care Tips Hair Care घी बालों में घी
Advertisment