Advertisment

Relationship: क्या बेइंतहा प्यार के बावजूद ब्रेकअप हो सकता है

कई बार बेइंतहा प्यार होने पर भी रिश्ता टूटने की कगार पर पहुँच जाता है या टूट ही जाता है। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि यह कारण कुछ ख़ास बड़े नहीं होते बल्कि छोटी-छोटी बातें इस चीज़ का कारण बन सकती हैं।

author-image
Mandie Panesar
New Update
breakup (Pinterest).png

Can Breakup Happen Despite Deep Love? (Image Credit: Pinterest)

Can Breakup Happen Despite Deep Love? : दुनिया में ऐसे बहुत सारे रिश्ते हैं, जिनमें प्यार होने के बावजूद वे ज़्यादा देर तक नहीं चलते। जी हाँ, रिश्ते को लम्बे समय तक चलाने के लिए उसमें सिर्फ प्यार की भावना होना ज़रूरी नहीं। कई बार बेइंतहा प्यार होने पर भी रिश्ता टूटने की कगार पर पहुँच जाता है या टूट ही जाता है। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि यह कारण कुछ ख़ास बड़े नहीं होते बल्कि छोटी-छोटी बातें इस चीज़ का कारण बन सकती हैं। 

Advertisment

क्या बेइंतहा प्यार के बावजूद ब्रेकअप हो सकता है?

किसी रिश्ते में प्यार के साथ-साथ विश्वास, रेस्पेक्ट और एक दूसरे की बात और ज़रूरतों को समझ पाना भी शामिल होता है। आइए बात करते हैं कि रिश्ते में गहरे प्यार के बावजूद रिश्ता ब्रेकअप तक कैसे पहुँच जाता है। 

1. पार्टनर लॉयल नहीं 

Advertisment

अगर आपका पार्टनर या आप अपने रिश्ते के प्रति लॉयल नहीं तो कितना भी प्यार हो, मायने नहीं रखता। ऐसे रिश्ते में प्यार साबित करना भी मुश्किल हो जाता है। प्यार का एक अनकहा रूल होता है कि हमारा पार्टनर सिर्फ हमारा है और हम इसे किसी के साथ बाँट नहीं सकते। इस तरह एक पार्टनर के धोखा देने से अच्छा-खासा रिश्ता खराब हो जाता है। 

2. आपकी फीलिंग्स की कदर नहीं 

अगर आपके रिश्ते में एक-दूसरे की फीलिंग्स की कदर नहीं है तो आपका रिश्ता प्यार होने के बावजूद टूटने की कगार पर पहुँच सकता है। अगर आपके किसी एक्शन या डिसिशन से आपके पार्टनर की फीलिंग्स हर्ट होती हैं तो उस डिसिशन को फाइनल करने से पहले उस पर विचार होना ज़रूरी है। 

Advertisment

3. आपके पर्पस और प्रैफरेंसेज अलग हैं

आपके ज़िंदगी को लेकर गोल्स और पर्पसज़ एक-दूसरे से अलग हैं तो आप इस रिश्ते से बाहर निकलने के बारे में सोच सकते हैं। हो सकता है कि आपके पार्टनर को पेट्स पसंद हैं और आपको नहीं या आप बच्चे चाहते हैं लेकिन आपके पार्टनर इसके बारे में सोच नहीं रहे हैं तो आप अपनी ख्वाहिशों को मारने की बजाय उनसे ब्रेक ले सकते हैं और मूव ऑन होने के बारे में सोच सकते हैं। 

4. प्यार है, रिस्पेक्ट नहीं

Advertisment

आपके पार्टनर अगर आपको घर में, किसी गैदरिंग में या फैमिली गेट टुगेदर में रेस्पेक्टेड फील नहीं करवा पाते तो आपका इस रिश्ते से दम घुटना या ऊब जाना नार्मल हो सकता है। अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो आपको उनकी इज्ज़त करनी होगी। रिश्तेदारों और फ्रेंड्स के बीच ही नहीं, बल्कि बैडरूम में भी आपको एक दूसरे की फीलिंग्स को कंसीडर करना और उनकी रिस्पेक्ट करना ज़रूरी है। 

5. हद से ज़्यादा झगड़े

यह सच है कि किसी भी रिश्ते में आर्ग्यूमेंट्स या लड़ाई होना हैल्दी साइन होता है, लेकिन कुछ हद तक। अगर आपके झगड़े रोज़ बढ़ रहे हैं और आप किसी नतीजे पर भी नहीं पहुँच पा रहे तो इस वजह से आपकी मेन्टल पीस डिस्टर्ब हो सकती है। ऐसी चीज़ से बचने के लिए आपको इस रिश्ते से बाहर निकल जाना ही बेहतर लगेगा। 

ब्रेकअप
Advertisment