Advertisment

Periods को लेके झूट जिन्हे आप सच मानते है

पीरियड्स को लेकर ऐसे कई बातें हैं जो केवल मात्र एक मिथ है और उसके बारे में औरतों का जागरूक होना अनिवार्य हैI आइये उनके बारे में बात करें और जाने कि कौन से हैं वह मिथ्स जिन्हें अब तक महिलाएं सच मान के चल रही हैं-

author-image
Sukanya Chanda
New Update
periods(Pandia Health).png

Common Myths About Periods (image credit- Pandia Health)

Common Myths About Periods: पीरियड्स से जुड़े कईं सारी ऐसी बातें जो सदियों से बस सुनते आ रहे हैं, पर क्या वो सारे सच भी होते हैं? पीरियड्स हर महिला के लिए एक अलग अनुभव होता है, किसी एक के लिए कहना मुमकिन नहीं हो सकता, लेकिन पीरियड्स को लेके ऐसे कईं भ्रम ज़रूर हैं जो लोगो के दिमाग में बसी हुईं हैं। आइये इस ब्लॉग में पढ़े पीरियड्स से जुड़े कुछ  बातें और क्या वो सच हैं के नहीं। 

Advertisment

पीरियड्स को लेके कुछ झूट जिन्हे आप सच मानते हैं

1. पीरियड का खून अपवित्र होता है

पीरियड्स के खून, रगो में  दौरते खून से बेशक थोड़े अलग होते है पर गंदे नहीं होते।  इन् दोनों खून के पदार्थ अलग होते है। पीरियड के खून का रंग थोड़ा अलग होता है। शरीर का यह खून जब बाहर आकर ऑक्सीजन से मिलता है तो यह बदलाव होता है।

Advertisment

2. पीरियड्स में सम्भोग करने के प्रेग्नेंट नहीं  हो सकते

यह एक बहुत ही आम गलत फहमी है, क्यूंकि भले ही यह होने के अवसर बेहद कम होते है लेकिन ऐसा नहीं होता की यह असंभव है। आदमी के शुक्राणु कभी कभी महिला के मेंस्ट्रुअल ट्रैक्ट में जीवित बच जाते हैं जिससे की गर्भ धारण हो सकता है। 

3. मेंस्ट्रुअल कप्स और टेम्पोंस इस्तेमाल करने से हैमेन टूट जाता है

Advertisment

हैमेन एक बहुत ही पतली रक्षात्मक परत होती है प्रजनन नलिका (vagina ) का।  वो किसी भी कारण से फट सकता है जैसे कि दौड़ना, खेलना कूदना, भारी सामान उठान, इत्यादि। अक्सर यह समय के साथ खुद ही हैट जाता है। सही तरीके से इस्तेमाल करने से आपका हैमेन नहीं फटेगा। 

4. पीरियड्स में  व्यायाम ना करें

इन् दिनों व्यायाम करने से रोके जाने के कोई प्रमाणित कारण नहीं मिला है अबतक। बल्कि व्यायाम करने से आपका शरीर एक हॉर्मोन छोड़ता है जिससे की आपको  पीरियड्स के दर्द से आराम मिल सकता है। आप व्यायाम तभी टालें अगर आपका दर्द आपको इजाज़त ना दे।  व्यायाम करना ना करना सिर्फ आपके शरीर और आपके मन पर निर्भर करता है।

Advertisment

5. पीरियड्स में दवाई खाने से गर्भ धारण करने में समसस्या आ जाती है

अगर आपका दर्द आपके हर रोज़ के काम को पूर्ण करने में आपके लिए बाधक बन रहा है तोह दवाई ले लेना भी एक उपाय हो सकता है। हालाकि ऐसा सुनते है कि दवाई को ना खाये इन् दिनो में , किन्तु यह कहीं भी प्रमाणित नहीं होता, बल्कि आम दवा खा के भी आप अपने दर्द से आराम पा सकते है थोड़े समय के लिए। अगर आपका दर्द बहुत गहरे तीव्र का है तो सलाह दी जाती है कि आप अपने प्रसूतिशास्री ( gyneac ) को पूछे। 

सूचना : इस आलेख को केवल संपादित किया गया है। मौलिक लेखन आयुषी झा का है 

Periods myths पीरियड्स
Advertisment