Advertisment

Consent Is Must: सेक्स के इलावा इन चीजों में रखें कन्सेंट का ध्यान

author-image
Rajveer Kaur
New Update
consent

जब दो लोग रिलेशनशिप में आते है इसका मतलब यह नहीं कि सिर्फ़ एक पर्सन ही अपनी मर्ज़ी करें। अपने पार्ट्नर की किसी चीज़ में राय ना ले। रिश्ते में कन्सेंट का होना बहुत ज़रूरी है। इससे कोई भी रिलेशन स्मूथ चलता है। अपने पार्ट्नर से कन्सेंट लेना अपने लिए और पार्ट्नर के लिए आपकी इज्जत को व्यक्त करता हैं। ऐसा नहीं लगता है कि आप सिर्फ़ अपने पार्ट्नर को कंट्रोल कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि आपने सिर्फ़ अपने पार्ट्नर कन्सेंट लेनी हैं और भी बहुत चीजें में जिनमें कन्सेंट लेना बहुत ज़रूरी हैं-

Advertisment

Consent Is Must: सेक्स के इलावा इन चीजों में रखें कन्सेंट का ध्यान

1. किसी पर कॉमेंट करने से पहले
जब आप किसी पर कॉमेंट करें उससे पहले अगले व्यक्ति से कन्सेंट ज़रूर ले। इससे अगले व्यक्ति को बुरा फ़ील नहीं होता। उसे अगर कॉमेंट लेना होगा तो आपको कह देगा नहीं तो वह नहीं कहेगा।बिना पूछे किसी पर ऐसे कॉमेंट पास अच्छा नहीं लगता है।

2. सेक्स्टिंग से पहले 
सेक्स्टिंग से पहले भी ज़रूर कन्सेंट है। यह बहुत सेंसिटिव चीज़ है। इसे करने अपने पार्ट्नर या जिससे भी करने जार हैउससे ज़रूर कन्सेंट ले। 

Advertisment

3. किसी की फ़ोटो आगे भेजने से पहले
जब भी आप किसी की फ़ोटो आगे भेजे रहे है इससे पहले अपने पार्ट्नर की कन्सेंट ज़रूर ले। क्या पता वे इस चीज़ में कम्फ़र्ट हो या नहीं। आप इसको आगे भेजने से पहले एक बार ज़रूर पूछ ले क्योंकि इसमें किसी की एक्सप्लिकट फ़ोटो भी हो सकती है।

4. पर्सनल स्पेस में घुसने से पहले
कई बार हमें किसी की पर्सनल स्पेस में घुस जाते है लेकिन हमें पता नहीं चलता है। इसलिए किसी की पर्सनल स्पेस में घुसने से पहले उससे पर्मिशन ले। कई बार सामने वाला व्यक्ति यह नहीं चाहता होता कि आप उसकी पर्सनल स्पेस में एंटर हो और जब आप एंटर हो जाते इस वह व्यक्ति असहज हो जाता है।

5. कंधे पर हाथ रखने से पहले
कई बार कोई व्यक्ति इस चीज़ में असहज नहीं होता कि आप उसके कंधे पर हाथ रखे। इसलिए जब भी किसी के कंधे पर हाथ रखें उससे कन्सेंट ज़रूर ले।

consent
Advertisment