Advertisment

Relationship: क्या आपके रिश्ते में है म्यूच्यूअल रिस्पेक्ट

रिस्पेक्ट मतलब इज्ज़त या सतिकार। हमारे समाज में अक्सर रिस्पेक्ट छोटों द्वारा बड़ों के लिए एक्सपेक्ट किया जाता है। पति-पत्नी का रिश्ता भी कुछ रिस्पेक्ट का ही है। पति और पत्नी एक दूसरे को रिस्पेक्ट देंगे तो रिश्ता लम्बा और स्मूथ चलता है।

author-image
Mandie Panesar
New Update
relation (Pinterest).png

Do You Have Mutual Respect In Your Relationship? (Image Credit: Pinterest)

Do You Have Mutual Respect In Your Relationship? : रिस्पेक्ट मतलब इज्ज़त या सतिकार। छोटे बड़ों को इज्ज़त देते हैं और बड़े छोटों से प्यार करते हैं। इसके इलावा अपनी उम्र के लोग भी एक दूसरे को इज्ज़त देते हैं। पति-पत्नी का रिश्ता भी कुछ रिस्पेक्ट का ही है। इसमें भी पति और पत्नी एक दूसरे को रिस्पेक्ट देंगे तो रिश्ता लम्बा और स्मूथ चलता है। क्या आप जानते हैं कि आपके रिलेशनशिप में रिस्पेक्ट है या नहीं?

Advertisment

क्या आपके रिश्ते में है म्यूच्यूअल रिस्पेक्ट

पति-पत्नी के रिश्ते में म्यूच्यूअल रिस्पेक्ट होना बहुत ज़रूरी है। रिश्ते में म्यूच्यूअल रिस्पेक्ट का मतलब है कि आप एक दूसरे की भावनाओं और डिसिशनस की कदर और एक दूसरे की वैल्यू करते हैं। इसमें एक दूसरे की यूनिक क्वालिटीज़ और योग्यताओं को पहचानना भी शामिल है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ खुल कर बात कर पाते हैं और आपको जज होने का डर नहीं है तो आपके रिश्ते में रिस्पेक्ट है। आइए डिटेल में जानते हैं कि आपके रिश्ते में म्यूच्यूअल रिस्पेक्ट है या नहीं। 

1. खुलकर बातचीत करते हैं

Advertisment

अगर आप और आपके पार्टनर एक दूसरे के साथ खुलकर बात कर पाते हैं तो इसका मतलब है कि आपके रिश्ते में एक दूसरे के लिए इज्ज़त है। आप अपने पार्टनर की अच्छी-बुरी बात को बिना जज किये सुन लेते हैं और वे भी आपके ओपिनियनस और फीलिंग्स की कदर करते हैं तो आपके रिलेशनशिप में म्यूच्यूअल रिस्पेक्ट है। 

2. ट्रस्ट कर पाते हैं

आपके रिश्ते में म्यूच्यूअल रिस्पेक्ट है या नहीं इसका पता हमें इस बात से चलता है कि आप अपने पार्टनर पर ट्रस्ट कर पाते हैं। अगर आपके पार्टनर आप की बातों पर यकीन कर पाते हैं और आप का यकीन भी अपने पार्टनर पर पक्का है तो आपके रिलेशनशिप में एक दूसरे के लिए रिस्पेक्ट बनी हुई है। 

Advertisment

3. सपोर्ट करते हैं

आपके पार्टनर आपको अपने गोल्स और ड्रीम्स को फुलफिल करने में सपोर्ट करते हैं और आपको अपने कामों को लेकर बर्डन नहीं करते तो वे आपकी रिस्पेक्ट करते हैं। आपकी तरफ से भी अगर ऐसा ही होता है तो आप भी अपने पार्टनर के गोल्स और ड्रीम्स की रिस्पेक्ट करते हैं यानि कि आपके रिश्ते में रिस्पेक्ट है। 

4. रिश्ते में समानता है

Advertisment

आपके रिश्ते में अगर जेंडर रोल्स नहीं, बल्कि आप दोनों हर काम मिलजुल कर करते हैं और रिश्ते में आपकी ज़िम्मेदारियाँ एक्वली डिवाइडेड हैं तो आपके रिश्ते में एक दूसरे के लिए रिस्पेक्ट है और आप दोनों एक दूसरे की ज़रूरत पड़ने पर हेल्प भी करते हैं। 

5. एक दूसरे से ईमानदार हैं 

एक दूसरे पर ट्रस्ट होना एक बात है और एक दूसरे के प्रति ईमानदार और ऑनेस्ट रहना दूसरी बात। अगर आपके मन में अपने पार्टनर के लिए ईमानदारी है और आप उन्हें धोखा नहीं देना चाहते और आपके पार्टनर भी आपके प्रति उतने ही ईमानदार हैं तो इसका अर्थ है कि आपके रिश्ते में म्यूच्यूअल रिस्पेक्ट है। 

 

relationship म्यूच्यूअल रिस्पेक्ट Mutual Respect
Advertisment