Advertisment

Tips For Holi: होली पर रखें इन बातों का खास ख्याल

Blog: होली खेलते समय कुछ सावधानियां बरती जाती है। होली के दौरान सावधानी न बरतने के कारण हमें कई ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
एडिट
New Update
children holi

Holi

Tips For Holi: होली आने को है, होली का त्योहार हमारे पूरे देश में मौज मस्ती और रंगों के साथ धूमधाम से मनाया जाता है। लाल, नीले, हरे, पीले, रंग, मिठाई और पकवानो की सुगंध और भी रोमांचक बना देती है। कई बार होली खेलते समय हम कुछ बातों का ख्याल नहीं रखते। जिनका नतीजा हमे बाद में भुगतना पड़ता है। होली खेलते समय कुछ सावधानियां बरती जाती है। होली के दौरान सावधानी न बरतने के कारण हमें कई ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है।
आज हम आपको बताएंगे होली खेलते समय किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

Advertisment

Follow These Safety Tips During Holi

1. स्किन की देखभाल

हर व्यक्ति होली खेलने के लिए एक्साइटिड रहता है लेकिन होली खेलने से पहले जरूरी है कि आप अपनी स्क्रीन का ख्याल रखें। सबसे पहले अपनी पूरी बॉडी को ऑइल की मदद से कवर करें हेयर में भी ऑइलिंग करें। ऑइलिंग करने से आपकी स्किन पर ऑइल की एक परत चढ़ जाएगी जो केमिकल युक्त कलर को आपके स्किन के अंदर जाने से रोकेगी।

Advertisment

2.  खाने पीने का ख्याल

बाहर जाकर होली खेलते समय याद रहे की लोग अक्सर ठंडाई पीते हैं जिसके अंदर नशीले पदार्थों को मिलाया जाता है। पहले सुनिश्चित करने के ठंडाई के अंदर नशीले पदार्थ ना हो। उसके बाद ही उसे पीएं। होली के दौरान अधिक मिठाई खाने से आपका पेट खराब हो सकता है इसलिए मिठाई लिमिट में ही खाएं।

3. जगह का चुनाव 

Advertisment

होली के दिन आमतौर पर दोस्त यार घर आते हैं और हमें साथ में ले जाते हैं इसलिए जाने से पहले जगह के बारे में जान लें जिस जगह पर वह आपको ले जाने वाले हैं। अनजान जगह पर ना जाएं कोशिश करें होली घरवालों के साथ और जान  पहचान वाली जगह पर ही खेलें।

4. घरवालों को बताकर जाएं

जहां भी आप होली खेलने जा रहे हैं सबसे पहले अपने घर वालों को इन्फॉर्म करें उन्हें लोकेशन सेंड करें। घर से दूर वाले जगह को ना चुनकर अपने शहर के अंदर ही जगह का चुनाब करें। याद रहे कि अपने फोन को खाने से दूर रखें जिससे इमरजेंसी में आप अपने घर वालों को संपर्क कर सकें।

Holi Tips For Holi ठंडाई
Advertisment