Holi 2023: होली रंगों का त्योहार है, यह रंगों का त्योहार इस साल 8 मार्च को मनाया जा रहा है। आप यदि यह सोचती हैं कि होली के लिए कुछ खास तैयारी नहीं की जाती तो आप गलत हैं। होली पर नए नए खाने के पकवान रंगो के अलावा अपने शरीर का भी खास ख्याल रखना होता है। होली के रंगों में से निकलने वाले आर्टिफिशियल केमिकल्स हमारी बॉडी को नुकसान पहुंचाते हैं। अधिकतर लोग होली के लिए अपनी त्वाचा का ख्याल रखते हैं और बालों के बारे में भूल जाते हैं लेकिन बालों की भी केयर करना उतना ही जरूर है जितना अपनी स्किन की केयर करना। आप भी यदि अपने बालों को होली के केमिकल युक्त रंगों से बचाना चाहती हैं तो फॉलो करें यह आसान स्टेप।
Hair Care Tips: जानें होली में कैसे करें बालों की देखरेख
1. बालों को स्टाइल ना करें
ध्यान रहे कि होली से 1 दिन पहले यह होली वाले दिन बालों की कोई खास स्टाइल ना करें। किसी भी तरह के हीटिंग प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से आपके बाल होली के दौरान खराब हो सकते हैं। जितना हो सके अपने बालों को नार्मल रहने दे।
2. बालों को बांधे
होली के लिए सबसे बेहतर है बालों को बांधना। आप अपने बालों की सिंपल गूधकर चोटी बना सकती है। या फिर अपने बालों का बन बना सकती हैं। इस तरह की हेयर स्टाइल अपनाने से आपके बालों के अंदर तक कलर नहीं पहुंचेगा जिसकी वजह से आपके बाल सुरक्षित रहेंगे।
3. ऑइलिंग करें
होली से 1 दिन पहले या होली खेलने से कुछ देर पहले अपने बालों में अच्छी तरह ऑयलिंग करें। ऑयलिंग करने से होली के रंगों को बालों में से निकालना आसान हो जाएगा। ऐसा ऑयल चुने जो बालों में ज्यादा चिपचिपाहट ना होने दे।
4. अच्छी तरह वॉश करें
होली खेलने के बाद अपने बालों में से कलर निकालें।उसके बाद पानी और शैंपू की मदद से बालों को अच्छी तरह धोएं। दो से तीन बार शैंपू करें जिससे आपके बालों में से और स्केल्प में से अच्छी तरह कलर बाहर निकल जाएगा।
5. हेयर मास्क लगाएं
होली खेलने से एक दिन पहले बालों में अच्छी तरह हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। हेयर मास्क अप्लाई करने से आपके बाल होली खेलने के बाद कम टूटेंगे और उनमे पोषण बना रहेगा।
चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।