Hard Truth For Women: ऐसे सच जो महिलाओं के लिए हैं ज़रूरी

author-image
Rajveer Kaur
New Update
women

हमारे समाज में बहुत सी ऐसी चीजें है जो औरतों को अपने लिए जीने का मौक़ा नहीं दिया जाता है।उसे हमेशा हर बात के लिए नीचा दिखाया जाता है कि जैसे तुम सुंदर नहीं हो, तुम्हें खाना बनाना नहीं आता है। वह बस इन चीजों में ही उलझी रहती है। आज हम औरतों के बारे में ऐसे कड़वे सच बताएँगे जो हर एक औरत के ज़रूरी हैं-

Hard Truth For Women

1.अपनी उम्र को स्वीकार करना-

Advertisment

औरतों के मन में यह चीज़ भरी जाती है कि ज़्यादा उम्र अगर तुम्हारी हो जाएगी तो तुम सुंदर नहीं दिखोगी। इसलिए बहुत सी औरतें अपनी उम्र से कम दिखना पसंद करती है लेकिन उन्हें ऐसा करने की ज़रूरत नहीं है।उम्र एक तरह का तोहफ़ा इसे स्वीकार करना चाहिए। इसे अपने जीवन में बाधा ना बनने दे।

2.आप जैसे हो वैसे सुंदर हो-

महिलाओं के लिए सुंदर होना बड़ा ज़रूरी माना गया है लेकिन यह ज़रूरी नहीं है अगर आपका रंग ज़्यादा साफ़ नही है, आपका वजन बहुत ज़्यादा और कम है या फिर आपका शरीर पूरा फ़िट होना चाहिए फिर ही आप सुंदर हो सकते हो। यह सब बातें हमारे दिमाग़ में भरी जाती हैं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता है।सुंदरता किसी भी साइज़, शेप और रंग में हो सकती है। इसके लिए आपको कोई स्पेशल बॉडी टाइप नहीं चाहिए।आप जैसे हो वैसे ही सुंदर हो।

3.अपने आप को समय देना 

औरत सब के लिए समय निकाल लेती है लेकिन अपने आप के लिए समय नहीं निकाल पाती है। उसको चाहिए कि वह थोड़ा सा समय अपने लिए निकाल पाए और अपने साथ समय गुज़ारे जैसे अपने लिए खाना बनाए। वो काम करें जिसे इसको ख़ुशी मिलती है।

4.अपने आप का ध्यान रखना-

Advertisment

जब भी सेल्फ़-केयर की बात आती है तो हम सोचते है शायद इसमें आपने अपने बालों की केयर कर ली, स्किन की केयर कर ली। यह सेल्फ़ केयर का मतलब है कि आप सारा समय काम को नहीं से रहे है आप यह भी समझ रहे है कि सेहत भी ज़रूरी है। अपने आप का ध्यान रखना भी उतना ज़रूरी है जितना कि काम करना है और ज़िम्मेदारियों को निभाना।

5.पैसा कमाना 

जितने औरत के लिए बाक़ी काम ज़रूरी है उतने ही पैसा कमाना ज़रूरी है।हर एक महिला को पैरों पर खड़ा होना सीखना चाहिए। उसको पैसा कमाना सीखना चाहिए।आज के समय में यह औरतों के लिए ज़रूरी है। चाहे उनके पिता या पति कमा रहे फिर भी उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए।

6.सेक्स भी है ज़रूरी-

औरतों को सेक्स के लिए शर्मिंदा किया जाता है लेकिन सेक्स उनके लिए ज़रूरी है।अगर आप सेक्स कर रहे तो इसमें कोई ग़लत बात नहीं है या फिर शर्म की बात नहीं है। आप अपनी Sexual Desire को मरने ना दे। इनको पूरा करें।

women's age truth bomb