How Matthew Perry Of 'Friends' Became An Inspiration For Others: अपने सबसे हिट सिटकॉम 'फ्रेंड्स' के लिए जाने जानेवाले मैथ्यू पेरी जिन्होंने अपने किरदार चैंडलर बिंग के द्वारा न जाने कितनों को हसाया और उनके बेरंग जीवन में रंग भर भराI वही मैथ्यू हम सब को छोड़कर कहीं दूर चल बसेI अब रह गई है तो केवल उनकी अद्भुत कला, उनके दिल बहलाने वाली बातें और उनका कामI असल जिंदगी में अपने योगदान और पल के माध्यम से उन्होंने साथ रहकर या ना रह कर भी कई लोगों की मदद कीI
मैथ्यू का का संघर्षमय जीवन
बहुत ही कम उम्र से मैथ्यू ड्रग एब्यूज के शिकार हुएI बचपन से उन्हें अपने माता-पिता के बीच तनाव को झेलना पड़ा जिसे कभी उनसे वह प्यार नहीं मिला जिसके लिए वह तरसते थेI फ्रेंड्स के ज्यादातर सीज़न में मैथ्यू की हालत बहुत ही नाजुक रही लेकिन एक वक्त आया जब उन्होंने यह ठान लिया कि उन्हें ठीक होना हैI यह कहना गलत ना होगा कि मैथ्यू का जीवन किसी लंबे समय तक चलने वाले संघर्ष से कम न थाI लेकिन उन्होंने हार न मानीI करीबन 30 साल तक थेरेपी एवं सर्जरी के बाद एक वक्त आया जब मैथ्यू पूरी तरह से एडिक्शन और ड्रग्स से मुक्त हुए तब उस इंसान ने अपना बाकी का जीवन लोगों की मदद करने में बिता दिया जो पर्याप्त सुख सुविधाओं के न होने के कारण रोज संघर्ष कर रहे हैंI
कैसे दिया मैथ्यू ने अपना योगदान?
मैथ्यू पेरी जागरूकता बढ़ाने और दूसरों की मदद करने के लिए बहुत कुछ किया है जैसे कि-
1. अपना घर देना
2013 में मैथ्यू पेरी ने कैलिफोर्निया के मालिबू में अपने घर को एक सोबर लिविंग फैसिलिटी में बदला जिसका नाम था 'पेरी हाउस' जो नशे की लत से उबरने वाले लोगों के लिए एक सुरक्षित और सहायक वातावरण प्रदान करता है।
2. बदलाव के लिए पहल
वह एडिक्शन से लड़ने और मेंटल हेल्थ सेवाओं तक बेहतर पहुंच की वकालत करने में सक्रिय रूप से शामिल रहे और इसके लिए अपनी आवाज़ भी उठाईI
3. फंडरेसिंग करना
मैथ्यू ने अपनी प्रसिद्धि का उपयोग करते हुए विभिन्न फंडरेसिंग इवेंट और अभियानों को आयोजित किया ताकि वह एडिक्शन रिकवरी जैसे पहल का समर्थन कर सके। 2015 में उन्होंने पहले वार्षिक मैथ्यू पेरी चैरिटी टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया ताकि वह अपनी फैसिलिटी के लिए फंड इकट्ठे कर सके।
4. अपनी ऑटोबायोग्राफी लिखना
तकरीबन 1 साल पहले ही उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'फ्रेंड्स, लवर्स एंड द बिग टेरिबल थिंग: ए मेमॉयर' को पब्लिश किया था जिसे उन्होंने खुद लिखा थाI इसकी मदद से बहुत से लोगों को जो डिप्रेशन या पारिवारिक तनाव या फिर सब्सटेंस एब्यूज से जूझ रहे थे उन्हें एक नई उम्मीद मिलीI
मैथ्यू पेरी ने हमेशा यह कोशिश की है कि जो भी उनके पास मदद के लिए आए वह उनकी मदद कर सके उन्होंने यह भी कहा कि
"क्योंकि मैं 'फ्रेंड्स' पर था इसलिए ज़्यादा से ज़्यादा लोग मेरी बात को सुनेंगेI जिस वजह से मुझे इसका फायदा उठाना चाहिए ताकि जितना हो सके मैं उतने लोगों की मदद कर सकूंI"
मैथ्यू चाहते थे कि भले ही लोग हमेशा उन्हें चांडलर बिंग के किरदार के ज़रिए याद रखेंगे लेकिन फिर भी पहले उनके उन कामों के बारे में बात की जाए जो उन्होंने 'मैथ्यू' के रूप में किया हैI जिन तक शायद वह मदद के लिए ना पहुंच पाए उनके लिए चैंडलर हमेशा रहेगा जिसने अपने हंसी-मजाक, अपनी दोस्ती, अपने प्यार और अपने संघर्षों के माध्यम से हमें जीना सिखायाI
शुक्रिया मैथ्यू आपके इस समाज के लिए किए गए योगदानों के लिए और आपके किरदारों के लिएI