How To Make Your Home Smell Good: इस त्यौहार के मौसम में अपने घर को सुगंधित बनाने के लिए कई सारे लोग अपने घरों में करे फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं जो की काफी ज्यादा कॉस्टली भी होता है और जिसकी स्मेल बहुत देर तक टिकती भी नहीं। यह कहीं ना कहीं हार्मफुल भी साबित होता है। जब घर में किसी मेहमान का आगमन होता है तो कहीं ना कहीं अभी मायने रखता है कि घर कैसा महकता है। अच्छी खुशबू आने पर अच्छा इंपैक्ट भी पड़ता है। आईए जानते हैं घर को सुगंधित बनाने के लिए कौन से नेचुरल तरीके को अपनाया जाए।
घर को सुगंधित बनाने के लिए अपनाएं यह नेचुरल तरीके
दालचीनी
सर्दियों आते ही खड़े मसाले का उपयोग काफी मात्रा में होना शुरू हो जाता है। यह खड़े मसाले अपने स्वाद के साथ-साथ खुशबू के लिए भी जाने जाते हैं। इनमें से ही एक दालचीनी की महक काफी सुंदर और मीठी होती है। घर को सुगंधित बनाने के लिए एक मिट्टी के बर्तन में दालचीनी पाउडर, कपूर, आदि का इस्तेमाल करके धुआं सुलगाया जा सकता है जो कि घर कोसुगंधित बनता है।
लोबान
मार्केट में मिलने वाले लोबान के बारे में आपने भी सुना होगा। यह लोबान अच्छी खुशबू के साथ ही साथ घर से बुरी नजर को हटाने और अच्छी ऊर्जा को घर में प्रवेश देने के लिए भी जाना जाता है। लोबान की खुशबू काफी देर तक घर में रहती है और यह घर के माहौल को भी अच्छा बनाता है।
फ्लावर धुप
यदि आपकी घर में भी कुछ पौधे आदि हैं जिनमें कि आप फूल उगाते हैं। इनमें से सूखे फूलों का इस्तेमाल करके उन्हें अच्छे से सुखाकर ग्राइंड करके एक पाउडर जैसा बनाया जा सकता है। जिसमें की अपने अनुसार इनग्रेडिएंट जैसे कि कपूर पाउडर, घी आदि का इस्तेमाल करके धूप बनाया जा सकता है। जो की नेचुरल और सुगंध दोनों होता है। यह काफी ज्यादा पॉकेट फ्रेंडली भी होता है।
फ्लावर पॉट का इस्तेमाल
घर में एंट्रेंस खिड़की आदि पर फ्लावर पॉट रखने से घर की खुशबू काफी ज्यादा फ्रेश हो जाती है और उसे फ्लावर की महक भी घर की हवा को फ्रेश बनाए रखती है। फ्लावर पॉट का इस्तेमाल डेकोरेशन के साथ-साथ एयर को क्लीन भी करता है।
मोमबत्ती
मार्केट में मिलने वाले सेंटर कैंडल काफी ज्यादा महंगी होते हैं और उनके स्ट्रांग स्मेल भी नहीं होती है। लोकल मार्केट से खरीदी गई सस्ती मोमबत्ती को पिघलाकर उसमें अपने अनुसार किसी भी सुगंधित तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे फिर दोबारा जमा करके घर में इसका इस्तेमाल घर को फ्रेश फील देता है।