जानिए Toxic Family में रहने के शुरुआती संकेत और कैसे बचें इसके असर से

क्या आपका परिवार आपकी मानसिक शांति छीन रहा है? जानिए टॉक्सिक फैमिली के शुरुआती संकेत, जो अक्सर नज़र नहीं आते और समझें कैसे आप चुपचाप होने वाले इस मानसिक नुकसान से खुद को बचा सकती हैं।

author-image
Deepika Aartthiya
New Update
SheThePeople Images (17)

Photograph: (Pinterest via Discoverbrillia)

हर इंसान के लिए परिवार वह जगह होती है जहां वो प्यार, सुरक्षा और अपनापन ढूंढता है। मुश्किल वक्त में परिवार हमारी ताकत और सहारा बनता है, जो हमें आत्मविश्वास देता है। लेकिन कभी-कभी वही परिवार हमें चोट भी पहुंचाने लगता है। जब यह व्यवहार लगातार दोहराया जाए, तो हमारा अपना ही परिवार हमारे लिए टॉक्सिक बन जाता है। टॉक्सिक परिवार सिर्फ मानसिक तनाव ही नहीं बढ़ाता, बल्कि हमारे निर्णय, रिश्तों और भावनात्मक विकास पर भी गहरा असर डालता है। इसलिए समय रहते इसके शुरुआती संकेतों को पहचानना और खुद को सुरक्षित रखना बेहद ज़रूरी है।

Advertisment

जानिए Toxic Family में रहने के शुरुआती संकेत और कैसे बचें इसके असर से

क्या होता है टॉक्सिक परिवार?

टॉक्सिक परिवार वह होता है जिसमें लोग जानबूझकर या अनजाने लगातार हमारी भावनाओं को नज़रअंदाज़ करते रहते हैं। इससे धीरे-धीरे आत्मसम्मान टूटने लगता है और मानसिक शांति प्रभावित होती है। ऐसे पारिवारिक माहौल में रहना हमारे सोचने-समझने, रिश्तों और करियर पर भी नकारात्मक असर डाल सकता है।

टॉक्सिक परिवार के शुरुआती संकेत

1.लगातार आलोचना (Constant Criticism)

अगर परिवार के सदस्य हमेशा आपकी कमियाँ ही निकालते रहते है और आपकी मेहनत या अचीवमेंट्स को नज़रअंदाज़ कर देते है, तो ये एक साफ संकेत है। बार-बार आलोचना इंसान के आत्मविश्वास को तोड़ देती है और वो खुद को अयोग्य मानने लगता है।

2. बिहेवियर कंट्रोल (Behaviour control)

परिवार का काम सहारा देना है, लेकिन जब वह हर कदम पर कंट्रोल करने लगे, तो यह टॉक्सिक व्यवहार है। जब आपके फैसलों, करियर, दोस्ती या निजी जीवन पर हर समय रोक-टोक होने लगती है, तो ये आपकी ग्रोथ पर असर डाल सकता है।

Advertisment

3. भावनात्मक शोषण (Emotional Manipulation)

कई परिवारों में देखा गया है कि इंसान को बार-बार गिल्ट ट्रिप कराया जाता है, उन्हें हिम्मत देने की बजाय डर दिखाया जाता है। यहां तक की कभी कभार तो आपकी भावनाओं को आपके खिलाफ इस्तेमाल किया जाता है।जिससे आप इसी सर्कल में फंसे रह जाते हैं। ये टॉक्सिक फैमिली का एक गंभीर संकेत है जो धीरे-धीरे आपकी मानसिक सेहत को नुकसान पहुँचाने लगता है।

4. सम्मान की कमी (Lack of Respect)

सम्मान हर रिश्ते की नींव है। अगर आपकी बातों को गंभीरता से न लिया जाए, आपका मज़ाक उड़ाया जाए या बार-बार नीचा दिखाया जाए, तो यह रिश्ता कब आपके लिए नेगेटिव हो जाता है, आपको इसका एहसास भी नहीं होता।

5. नकारात्मक वातावरण (Negative Environment)

किसी भी इंसान का लगातार नेगेटिव माहौल में रहना चिंता, गुस्सा और डिप्रेशन जैसी समस्याओं को जन्म दे सकता है। अगर आपके घर का वातावरण हमेशा झगड़े, तनाव और कड़वाहट से भरा रहता है, तो ये न केवल बड़ों की बल्कि बच्चों की मानसिक स्थिति पर  भी असर डालता है। 

Advertisment

टॉक्सिक परिवार के असर से कैसे बचें?

हमारा परिवार चाहे कैसा भी हो उसे दूरी बना पाना या सारे रिश्ते तोड़ पाना हमेशा हर किसी के लिए आसान नहीं होता। लेकिन टॉक्सिक परिवार के असर को कम किया जा सकता है। यहां सबसे पहले, ये समझना ज़रूरी है कि समस्या आपकी गलती नहीं है। 

  • हर रिश्ते में कुछ सीमाएं तय करें।
  • कोशिश करें कि आप गिल्ट ट्रिप के जाल में ना फंसे।
  • अपने आत्मसम्मान को बनाए रखना।
  • भरोसेमंद दोस्तों या रिश्तेदारों से अपनी भावनाएँ साझा करना।
  • जरूरत पड़ने पर professional help लेना फायदेमंद होता है।
family toxic