Advertisment

Make Karwa Chauth Interesting: करवा चौथ को कैसे बनाए मज़ेदार?

author-image
Rajveer Kaur
New Update
First time karwa chauth tips

आज यानी 13 अक्तूबर करवा चौथ व्रत का दिन है। यह दिन सुहागन औरतों के लिए बहुत ख़ास हैं क्योंकि इस दिन वे अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। सुहागिन महिलाएँ सुखी वैवाहिक जीवन के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखती है। रात को चंद्रमा की पूजा करने बाद जल ग्रहण करके अपने व्रत को खोलती है।कार्तिक माह की चतुर्थी 13 अक्तूबर 2022 से 14 अक्तूबर 2022 की सुबह तक होगी।आज हम बताएँगे ऐसे तरीक़े जिससे आप अपने करवा चौथ को अच्छा बना सकते है-

Advertisment

1. शॉपिंग 

करवा चौथ पर शॉपिंग करके आप इसको बहुत मज़ेदार कर बना सकते हो।बाज़ार में अलग-अलग तरीक़े की करवा चौथ से संबंधित चीजें मिलती है। आप अपने लिए नए कपड़े, गहने, सैंडल और चूड़ियाँ आदि और भी बहुत सी ऐसी चीजें ख़रीद कर अपने करवा चौथ को बेस्ट बना सकती है।

2. डिनर 

Advertisment

करवा चौथ का जब आप व्रत खोलने के बाद आप अपने पति के साथ या पति अपनी पत्नियों के लिए एक अच्छा सा रोमांटिक डिनर पलान कर सकते है। इस बहाने आपको बांडिंग का समय भी मिल जाएगा। यह स्पेशल दिन आपका और भी स्पेशल बन जाएगा।

3. कपल एक साथ समय बिता सकते है

जैसे पत्नियाँ अपने पति के लिए व्रत रख रही है तो पति उनके साथ पूरा दिन बता सकते है। इससे आपकी पत्नी भी खुश हो जाएँगी। यह दिन आप दोनों के लिए स्पेशल बन सकता है।अपनी वाइफ़ के साथ अच्छा टाइम व्यतीत करें।अपनी अच्छी यादों को याद करें।

Advertisment

4. खेलों का आयोजन 

आप इस दिन पर कुछ गेम्ज़ प्लान कर सकते है। जिससे यह दिन आपका और मज़ेदार हो जाएगा।बहुत सी ऐसे गेम्ज़ जैसे रिंग गेम, साथ फेरा, श्रिंगार आदि बहुत सी ऐसी गेम्ज़ है जिससे आपका यह दिन और भी यादगार बन जाएगा। आपको पता भी नहीं चलेगा कैसे आपका दिन बीत गया।

5. लोंग ड्राइव और घर पे मूवी प्लान 

लोंग ड्राइव भी आप अपने पार्ट्नर के साथ प्लान कर सकते हैं जिससे यह दिन आपका अच्छे से बीत जाएगा। आप बहुत सारी यादें भी बना सकते है। अपने पार्ट्नर के साथ अच्छा वख्त भी बता सकते हो। इसके साथ ही आप घर पर एक मूवी प्लान करके एक अच्छा टाइम बता सकते हो।

Karwachauth Sargi Thali karvachauth
Advertisment