Important Documents: 18 के होते ही बनवा लें यह डॉक्यूमेंट

कई सारे  ऐसे आवश्यक डॉक्यूमेंट होते हैं जो कि हर एक यंग एडल्ट के पास होनी चाहिए। यह सारे डॉक्यूमेंट आपकी आईडेंटिटी को प्रूफ करते हैं। आईए जानते हैं कि ऐसे कौन से डॉक्यूमेंट है जिन्हें 18 के होते ही बनवा लेना चाहिए। 

author-image
Anshika Pandey
New Update
Make These Important Document As Soon As You Turn 18

(Image Credit: Pinterest)

Make These Important Document As Soon As You Turn 18: 18 को पार करते ही यंग जेनरेशन को अपनी डिसीजन लेने का हक मिल जाता है। साथ ही वह धीरे-धीरे अपने करियर डिसीजन को लेकर के सीरियस भी होने लग जाते हैं। उन्हें वोट देने और कई ऐसे जरूरी सरकारी कामों को करने की इजाजत भी मिल जाती है। ऐसे में कई सारे काम जैसे की स्कॉलरशिप, बैंकिंग और यात्रा में काम आते हैं। कई सारे  ऐसे आवश्यक डॉक्यूमेंट होते हैं जो कि हर एक यंग एडल्ट के पास होनी चाहिए। यह सारे डॉक्यूमेंट आपकी आईडेंटिटी को प्रूफ करते हैं। आईए जानते हैं कि ऐसे कौन से डॉक्यूमेंट है जिन्हें 18 के होते ही बनवा लेना चाहिए। 

18 के होते ही बनवा लें यह डॉक्यूमेंट

1. Pan Card 

Advertisment

पैन कार्ड की आवश्यकता सारे बैंक के कामों में होती है। साथ यह टैक्स पेमेंट और कई सारे जरूरत के कागजातों में एक आईडेंटिटी प्रूफ के रूप में मांगा जाता है। पैन कार्ड को केवल 18+ ही बनवा सकते हैं।

2. Driving Licence 

कार, बाइक या स्कूटी को चलाने के लिए यह सबसे जरूरी कागजात होता है। ड्राइविंग लाइसेंस एक सरकारी कागजात होता है। जिससे आपको एक गाड़ी चलाने की परमिशन मिलती है। इसके लिए ड्राइविंग टेस्ट की आवश्यकता होती है। 18 की होते ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लेना चाहिए क्योंकि यह एक आईडेंटिटी प्रूफ के रूप में भी काम करता है। 

3. Voter ID Card 

वोटिंग का अधिकार देश के हर 18+ नागरिक को होता है। यह एक आईडेंटिटी प्रूफ होने के साथ-साथ एक नागरिक का अधिकार होता है। 18 के होते ही अपने इस अधिकार को पाने के लिए वोटर आईडी कार्ड जल्द से जल्द बनवा लेना चाहिए। 

5. Passport 

Advertisment

विदेशी पर्यटन के लिए काम आने वाला पासपोर्ट काफी आवश्यक होता है। इस डॉक्यूमेंट को जल्द से जल्द बनवा लेना चाहिए क्योंकि इमरजेंसी में होने पर पासपोर्ट जल्दी नहीं आ पाता। पासपोर्ट को बनाने के लिए वेरिफिकेशन की आवश्यकता होती है। जिसमें की लगभग एक महीना लगता है।

6. ATM Card

इजी मनी एक्सेस के लिए एटीएम कार्ड आवश्यक होता है। जिससे कि कहीं पर भी एटीएम कार्ड स्वाइप करके कैश निकाला जा सकता है। एटीएम कार्ड केवल 18+ ही बना सकते हैं क्योंकि इसे बनवाने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।

ADULTHOOD