Advertisment

Meditation Benefits: जाने क्या हैं मेडिटेशन करने के फायदे

मेडिटेशन करना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी होता है, यह हमारा तनाव भी दूर करता है, कहते हैं मैडिटेशन सुबह-सुबह करने से ज्यादा लाभ की प्राप्ति होती है,सुबह-सुबह केवल 10 मिनट के मेडिटेशन के बाद हमारे शरीर में दिनभर की ऊर्जा आ जाती है

author-image
Rajveer Kaur
New Update
meditation

Meditation Benefits

मेडिटेशन करना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी होता है, यह हमारा तनाव भी दूर करता है, कहते हैं मेडिटेशन सुबह-सुबह करने से ज्यादा लाभ की प्राप्ति होती है, लेकिन अगर हम अपने जीवन में व्यस्त हैं तो हम इसे किसी भी समय पर कर सकते हैं, केवल 10 मिनट के मेडिटेशन थे हमारे  शरीर को दिनभर की ऊर्जा मिलती है, आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ फायदों के बारे में जो मेडिटेशन करने से मिलते हैं।

Advertisment

Meditation Benefits/मेडिटेशन करने के फायदे

1. तनाव से दूरी

सुबह-सुबह केवल 10 मिनट के मेडिटेशन के बाद हमारे शरीर में दिनभर की ऊर्जा आ जाती है, जिससे हमारा तनाव भी दूर होता है और हम दिन भर खुश रहते हैं, और एनर्जीटिक फील करते हैं, इससे हमारी लाइफ स्टाइल में सुधार होता है, तनाव की वजह से हमारे शरीर के अंदर कई तरीके की बीमारियां पैदा होने लगती है, जैसे की नींद का ना आना चिंता करना आदि जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है,लेकिन मेडिटेशन के बाद हम इन तनाव से  रिलीफ पा सकते हैं।

Advertisment

2. ध्यान केंद्रित

मेडिटेशन करने से हमारा ध्यान भी केंद्रित रहता है, और हम आसानी से अपना ध्यान किसी भी दूसरी काम पर लगा सकते हैं, जैसे कि पढ़ाई पर घूमने फिरने पर और कई ऐसी चीजों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं,  मेडिटेशन करना इतना लाभदायक होता है, की लोग भी अपने रोज की दिनचर्या में लेकर आते हैं और यह ध्यान केंद्रित करने में भी एक अहम भूमिका निभाता है, जिसे हम चिड़चिड़ा नहीं रहते  और अपने सारे काम भी ना भूले हुए करते हैं।

3. नींद में सुधार

कई लोगों का कहना होता है, कि उन्हें नींद नहीं आती चाहे वह दिन में हो चाहे वह रात में हो, ऐसे में अगर व्यक्ति 10 से 15 मिनट का मेडिटेशन करता है तो, उसे आसानी से नींद आने लग जाती है, जिन लोगों को नींद ना आने की प्रॉब्लम होती है वह लोग इस मैडिटेशन को सुनने से करीब आधे घंटे पहले कर सकते हैं, और अपना पूरा ध्यान केंद्रित कर सकते हैं, जिसकी वजह से इनसोम्निया जैसी प्रॉब्लम भी दूर हो जाती है।

meditation
Advertisment