Nice Things: यह अच्छी बात है कि कुछ लोग बाकियों से अच्छे से व्यहवार करते हैं लेकिन कभी-कभी कुछ अच्छी चीजें अच्छी नहीं हो कर इर्रिटेटिंग हो जाती हैं। भले ही सामने वाला इंसान अच्छे इंटेन्शन से कुछ कर रहा हो लेकिन हमारे लिए वह कुछ और हो जाता है।
जानें कुछ अच्छी चीजें जो हो सकती है इर्रिटेटिंग
1. Insisting Someone Even After They Say No
अगर एक इंसान किसी को कुछ देता है और सामने वाला इंसान मना कर देता है तो आप दोबारा उस इंसान को देने की कोशिस करते हैं। भले ही आप यह प्यार से कर रहे हों लेकिन अगर सामने वाले ने ना कहा है तो आप उन्हे बार-बार एक ही चीज के लिए मत कहिए। यह अच्छा काम होने के बाद भी सामने वाले को इरिटेट कर सकता है।
2. Interrupting People Who Is Alone
अगर कोई इंसान अकेले बैठा है या अकेले कुछ कर रहा है तो जरूरी नहीं को वह अकेला महसूस कर रहे हैं और उन्हे किसी की जरूरत हो। भले ही आप किसी को अकेला देख के उनके साथ बैठते है और बातें करते है जिनसे उन्हे अकेला महसूस ना हो फिर भी सामने वाले को यह पसंद नहीं भी आ सकता है क्योंकि शायद उसे किसी की जरूरत नहीं थी और वह अकेले अपनी कंपनी को इन्जॉय कर रहा हो।
3. Telling What To Do If Sad
अक्सर जब कोई इंसान दुखी होता है तो कई लोग उस दुखी व्यक्ति से बात करते हैं और बताते हैं कि उन्हे क्या करना चाहिए या क्या नहीं करना चाहिए। भले यह आप उनके भलाई के लिए कर रहे हो लेकिन यह हर समय अच्छा नहीं भी लग सकता है क्योंकि जब कोई इंसान दुखी होता है तो उसे बस एक सहारे की जरूरत होती है जो उसके दुख में उसके साथ रहे लेकिन उसे क्या करना है या क्या नहीं करना है वह खुद इस बात का फैसला ले सकता है। जिस इंसान के साथ कुछ होता है वही बेहतर समझ सकता है की उसे कब क्या करना चाहिए।
4. Telling Someone What To Eat
हर इंसान खाने के लिए अलग अलग चीजें पसंद करता है जैसे कुछ लोग पूरे तरीके से शाकाहारी होते है तो कुछ लोग मांसाहारी होते है। ऐसे मे अगर आप किसी शाकाहारी को मांसाहारी भोजन ट्राइ करने के लिए कहते है या किसी मांसाहारी को शाकाहारी भोजन ट्राइ करने के लिए कहते है तो यह अच्छी बात नहीं है क्योंकि सबकी पसंद अलग होती है।
5. Setting Up Single Friend
भले ही आप अपने सिंगल दोस्त के भलाई के लिए उसको किसी के साथ जोड़ने की कोशिस कर रहे हो लेकिन यह उस दोस्त के लिए अच्छा नहीं भी हो सकता है क्योंकि हर सिंगल इंसान रीलैशन्शिप मे आना चाहता है ऐसा जरूरी नहीं है बल्कि कई को सिंगल रहना ही ज्यादा बेहतर लगता है।