/hindi/media/media_files/8ur77gmMOcj2te15NGio.jpg)
Sexual Orientation
Sexual orientation: आज के युग में जहां LGBTQIA कम्युनिटी के लिए जोश उमड़ रहा है वहीं कुछ लोगों को सेक्सुअल ओरियंटेशन के बारे में भी नहीं पता। सेक्सुअलिटी यानी किसी के प्रति सेक्सुअल आकर्षण (Sexual orientation) के कई रूप होते हैं। समान्य तौर पर हम केवल होमो, लेस्बियन या स्ट्रेट सेक्सुअलिटी के बारे में जानते हैं लेकिन मेडिकल साइंस में इंसान के यौन व्यवहार को अलग वर्गों में बांटा गया है। इसे हम आम बोलचाल में सेक्सुअलिटी कहते हैं।
आइए जानते हैं क्या होता है सेक्सुअल ओरियंटेशन और असल में कितने होते हैं इसके प्रकार है। जानते हैं कुछ प्रकारों के बारे में डिटेल से इस ब्लॉग के जरिए
क्या होता है सेक्सुअल ओरियंटेशन (sexual orientation meaning in hindi)
/hindi/media/post_attachments/75dfa14e-4a5.png)
सेक्सुअल ओरिएंटेशन (Sexual Orientation) किसी व्यक्ति के प्रति भावनात्मक, रोमांटिक या सेक्सुअल अट्रैक्शन महसूस करने को कहते हैं। बहुत से मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोग अपनी सेक्सुअल ओरिएंटेशन का चुनाव खुद नहीं करते। वो उनके व्यक्तित्व का एक प्राकृतिक हिस्सा है।
Monosexual
मोनो का मतलब एक होता हैं , तो Monosexuality का मतलब एक जेंडर (gender) की तरफ आकर्षित (attract) होना है। Monosexual के दो प्रकार है - Heterosexual और Homosexual। Heterosexual का मतलब है, opposite sex की तरफ आकर्षित होना और वहीँ homosexual का मतलब same sex की ओर अट्रैक्ट होना हैं।
Demisexual
"डेमी" का मतलब आधा होता हैं ,इसीलिए demisexual का मतलब भी "sexual " और "asexual" का आधा आधा कॉम्बिनेशन। Demisexual वो होतें हैं जिन्हें sexual involvement से पहले एक स्ट्रांग इमोशनल बॉन्डिंग (strong emotional bonding) की जरूरत होती हैं और उन्हें शुरुआती अट्रैक्शन होने से कोई फर्क नहीं पड़ता और इसीलिए वो कोई एक्शन नहीं ले पातें क्योंकि उन्हें एक strong emotional bond बनाने की जरूरत होती हैं।
Pansexual
इसे सबसे ज्यादा "fluid orientation" माना गया है और pansexuality का मतलब होता है लोगों से sexually attract होना, सिर्फ सभी genders से ही नहीं बल्कि transgender, transsexual, androgynous और gender fluid people से भी। (Pansexual meaning in hindi)
Asexual
/hindi/media/post_attachments/efa0675d-053.png)
Asexuals वो होतें हैं जो की sexual activity में interested ही नहीं होते। ये शायद रिलेशनशिप में हो या फिर न हो मगर ये "Celibates" से अलग होतें है क्यूंकि Celibates वो होतें है , जो की अपनी मर्ज़ी से सेक्सुअल एक्टिविटी में इन्वॉल्व होना पसंद नहीं करते। (Asexual meaning in Hindi)