Advertisment

इन चीजों के लिए Housewives को शर्मिंदा होने की जरुरत नहीं

आज के समय में महिलाएं हाउसवाइफ और वर्किंग वुमन दोनों हैं। एक हाउसवाइफ घर की नींव होती है, जिसके ऊपर पूरा परिवार टिका होता है। आईए जानते हैं कि किन बातों के लिए इन्हें शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है-

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Housewife (Pinterest)

(Image Credit: Pinterest)

Housewives Don't Ashamed For These Things: शुरू से ही हाउसवाइफ के रोल को इतना सेलिब्रेट नहीं किया जाता है। उनके एफर्ट्स को बहुत कम माना जाता है और यह भी नहीं पूछा जाता है कि आप हाउसवाइफ बनना चाहते हैं या नहीं। पहले तो औरतों के पास हाउसवाइफ बनने के अलावा कोई और ऑप्शन होता ही नहीं था। उन्हें बड़ा इस रोल के लिए ही किया जाता था। आज के समय में महिलाएं हाउसवाइफ और वर्किंग वुमन दोनों हैं। एक हाउसवाइफ घर की नींव होती है, जिसके ऊपर पूरा परिवार टिका होता है। अगर इन्हें कोई परेशानी होती है तो पूरे घर का सिलसिला खराब हो जाता है। अगर आप हाउसवाइफ हैं तो आपको इसके लिए खुद के लिए छोटा महसूस करने की जरूरत नहीं है। यह आपकी पहचान है। आईए जानते हैं कि किन बातों के लिए हाउसवाइफ को शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है-

Advertisment

इन चीजों के लिए Housewives को शर्मिंदा होने की जरुरत नहीं

मना करने के लिए

देखिए, परिवार में हाउसवाइफ होने का मतलब यह नहीं है कि आपको सबकी बात माननी है। आपकी तबीयत खराब है या फिर आप कुछ कुछ नहीं करना चाहती हैं तो आप दूसरों को मना कर सकती हैं।हर काम आपकी जिम्मेदारी नहीं है। पति के कपड़े धोने से उनके खाने बनाने तक की जिम्मेदारी आपको नहीं है। आप उन्हें भी कुछ काम खुद के लिए करने के लिए कह सकती हैं और इसमें परिवार को भी बुरा मानने की जरूरत नहीं है। आप भी एक इंसान है। आपको भी ब्रेक की जरूरत पड़ती है। आपका भी कभी-कभी काम करने का मन   नहीं करता है।

Advertisment

हाउसवाइफ होने के लिए

अगर किसी महिला ने अपनी चॉइस से हाउसवाइफ का रोल अपने लिए चुना है तो उसमें कुछ भी गलत नहीं है। यह आपकी चॉइस है और हर किसी को इसकी रेस्पेक्ट करनी चाहिए। कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है और हाउसवाइफ होना एक ऐसा काम है जिसके लिए आपको पैसे भी नहीं मिलते हैं और मेहनत ज्यादा है। आपको दिन के 24 घंटे और साल के 365 दिन अपने परिवार के लिए मौजूद रहना पड़ता है। उनके हर खुशी और गमी में सबसे जरूरी इंसान आप ही होते हैं।

खुद को प्रायोरिटी देने के लिए

Advertisment

अगर आप सबका ख्याल रखते समय, खुद को भी  प्रायोरिटी दे रहे हैं तो यह भी कोई बुरी बात नहीं है। अगर खाना बनाने के बाद, सबसे पहले खाना खा लेते हैं तो यह भी गलत नहीं है। ऐसा जरूरी नहीं कि आपको  सबके खाने के बाद खाना है।अगर आप सुबह थोड़ा लेट भी उठते हैं तो भी चलता है क्योंकि आप भी एक इंसान  हैं और आप भी लेट उठ सकते हैं। अगर हफ्ते में आपको भी एक दिन छुट्टी चाहिए तो यह आपका हक है। यह आपके उपर कोई एहसान नहीं किया जा रहा है।

फिजिकल ओर मेंटल वेलबीइंग का ध्यान रखना

हाउसवाइफ होना कई बार एग्जास्टिंग हो सकता है। इसमें आपकी बहुत सारी एनर्जी खर्च होती है। इसके साथ ही हर समय घर पर रहना भी आपकी मेंटल हेल्थ को खराब कर सकता है। अगर आप अपनी फिजिकल और मेंटल हेल्थ (Physical & Mental Health) के लिए कुछ भी कर रहे हैं तो यह कुछ भी गलत नहीं है। यह आप अपने लिए एक ऐसा कदम ले रहे हैं जो जिसके लिए आप हमेशा खुद को धन्यवाद करेंगे। बेहतर फिजिकल और मेंटल के लिए अच्छा खाना खाएं, एक्सरसाइज और मेडिटेशन करें,  ब्रेक मिलने पर बाहर घूमने चल जाए और नए लोगों से मिलें।

Advertisment

बाउंड्रीज के लिए

देखिए, हर रिश्ते रिश्ते में बाउंड्रीज  (Boundaries) होती है। हाउसवाइफ होने का मतलब यह नहीं है कि  आपकी कोई लिमिट नहीं है या फिर आपको हर समय दूसरों के लिए अवेलेबल रहना है। आप दूसरों लोगों के साथ बाउंड्री मेंटेन कर सकते हैं और उन्हें इस बात के लिए बता भी सकते हैं। हर रिश्ते में बाउंड्रीज होना बहुत जरूरी है जैसे मान लीजिए कि आपको रात के समय ज्यादा देर तक किसी के लिए जागने की जरूरत नहीं है, वो खुद भी आकर खाना गर्म करके खा सकते हैं। आपको उनकी हर छोटी चीज के लिए खुद को जिम्मेदार नहीं मानना चाहिए और अगर घर में किसी को गुस्सा आ रहा है तो उसके लिए भी आप जिम्मेदार नहीं है आदि। ऐसे छोटे-छोटे कदमों से आप अपनी लाइफ को आसान कर सकते हैं।

Boundaries Housewives Physical & Mental Health Housewives Don't Ashamed For These Things
Advertisment