Advertisment

Things Women Should Learn: ऐसी चीजें जो हर महिला को सीखने की ज़रूरत है

author-image
Rajveer Kaur
New Update
women

औरतें हमेशा अपनी लाइफ़ को घुट-घुट कर जीती है। हर चीज़ को सोच समझकर करती है। उनके दिमाग़ पर कभी समाज का तो कभी परिवार का डर होता है। हमारे बीच ऐसी बहुत औरतें होगी जिन्होंने कभी बच्चों, पति या समाज के डर से अपना करियर को फ़ॉलो नहीं किया होगा। आज हम आपको बताएँगे ऐसी बातें जो हमें सीखने की ज़रूरत है-

Advertisment

Things Women Should Learn: ऐसी चीजें जो  सीखने की ज़रूरत है 

1. बढ़ती उम्र के साथ इच्छाएँ नहीं ख़त्म होती 
आज भी यह माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति उम्र में बढ़ा हो रहा है तो उसकी इच्छाएँ नहीं होती या फिर उसकी खतम हो जाती है। 'एज' का इस चीज़ से कोई लेन-देन नहीं है। अगर आप को पूरी ज़िंदगी कोई चीज़ ना मिली है आपके मन में उसके लिए इच्छा ज़रूर होगी। इस तरह अगर किसी औरत को लाइफ़ में प्यार और उसकी सेक्शूअल कामनाएँ पूरी नहीं हुई होगी तो ज़ाहिर सी बात है वह उसमें उस चीज़ को पाने इच्छा ज़रूर होगी चाहे उसकी उम्र ज़्यादा क्यों ना हो।

2. अपने आप प्राथमिकता देना 
अगर हम अपने आप को प्राथमिकता दे रहे हो इसमें कोई ग़लत बात नहीं है। यह एक बहुत अच्छी चीज़ है। एक महिला को यह ही सिखाया जाता है कि उसने हमेशा दूसरों का ही ध्यान रखना है।अपने बारे में सबसे बाद में सोचना है। आप अपने बारे में सोचिए जैसा आप अपनी लाइफ़ में करना चाहती है, जिस ढंग से जीना चाहती है वैसे ही उसे व्यतीत करें।

Advertisment

3. अपने पास्ट के कारण आज मत ख़राब करें
ज़िंदगी में बहुत दफ़ा ऐसा होता है जब आप के साथ बहुत बुरा होता है। उस चीज़ से निकलने में बहुत टाइम लगता है। इस वजह से अपने आज को मत ख़राब कीजिए। आप जिस टाइम में जी रहे हो उसे सुंदर बनाए। इस टाइम में अच्छी अच्छी यादों को बना ले।

4. फ़ैमिली सबसे पहले 
फ़ैमिली हमारी लाइफ़ सबसे ज़रूरी हिस्सा है। आपके साथ लोई जितना भी बुरा कर ले लेकिन आपकी फ़ैमिली आपके साथ ज़रूर होगी। कभी भी आपको झुकने या अकेले नहीं रहने देगी। आपका परिवार आपके विचारों से या फ़ैसलों से सहमत नहीं हो सकता है लेकिन जब कोई नहीं साथ होगा वे ही आपका साथ देगी। इसलिए अपनी फ़ैमिली का साथ कभी मत छोड़े।

5. कभी भी शुरू कर सकते है 
आप लाइफ़ में कभी भी शुरू कर सकते है। किसी भी काम की कोई उम्र नहीं होती है। लाइफ़ में जब भी मौक़ा मिले किसी काम को करने का ज़रूर करें। सिर्फ़ समाज के डर से कि लोग क्या कहेंगे! इस की परवाह मत करें।

learn
Advertisment