Tips For Bride-To-Be: खुद को परफेक्ट दिखाने के लिए ब्राइड्स अक्सर ऐसे तरीके अपनातीं हैं जिससे कि उनका स्पेशल डे और स्पेशल हो जाए। ऐसे में जरूरी है कि ब्राइड्स अपनी सहेलियों और बहनों की तालमेल के साथ चीज़ें सेटल करें। खुद के ऊपर बहुत अधिक प्रेशर न लें। शादी के समय ऐसे बहुत सी छोटी-छोटी चीज़ें होती है जो कि ब्राइड को कंफर्टेबल कर देती है। ऐसे तैयारियां पहले ही हो जाएं तो फंक्शन अच्छे से एंजॉय किया जा सकता है। आईए जानते हैं कुछ ऐसी ट्रिक एंड टिप्स जो आपको शादी के समय काम आयेंगी।
होने वाली ब्राइड के लिए टिप्स
1. उबटन
हर ब्राइड चाहती है कि वह ग्लोइंग और खूबसूरत दिखाई दे। इसके लिए उनकी स्कीन का परफेक्ट रहना जरूरी है। ब्राइड्स शादी के कुछ दिन पहले घरेलू उबटन और नेचुरल सोर्सेज का इस्तेमाल करके अपने स्कीन को खूबसूरत और गोइंग बनाएं। हल्दी, बेसन, दूध, दही, हनी आदि के उबटन से स्किन को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाया जा सकता है।
2. शुगर फ्री और नो फ्राइड फूड्स
अपनी शादी के कुछ समय पहले ही शुगर फ्री चीजों का सेवन करें और कम ऑयली फूड्स खाएं। क्योंकि बॉडी को बाहर से खूबसूरत दिखाने के लिए अंदर से क्लीन रखना जरूरी है। शुगर और तेल से बॉडी के लिए ठीक नहीं होता।
3. भरपूर नींद
ब्राइड अपने शादी की तैयारी में पर्याप्त नींद नहीं लेती। जिसके वजह से माइग्रेन प्रॉब्लम, डार्क सर्कल्स हो सकते हैं। अच्छी नींद न लेने से मूड भी अच्छा नहीं रहता और बॉडी भी थकी सी लगती है। जिसका असर फेस पर दिखाई देता है। इसीलिए जरूरी है कि 7 से 8 घंटे की भरपूर नींद ली जाए।
4. नए प्रोडेक्ट का इस्तेमाल न करें
अपनी शादी के कुछ दिन पहले से कोई भी नया प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें। क्योंकि यह प्रोडक्ट आपके स्कीन पर रिएक्ट कर सकता है। जो कि आपका स्पेशल डे को प्रभावित करता है। इसीलिए जरूरी है कि कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले आप यह जान लें कि वह आप पर रिएक्ट ना करें। इसके लिए पैच टेस्ट करें।
5. भरपूर पानी
सभी ब्राइड्स अपने स्कीन और बॉडी को परफेक्ट बनाना चाहती है पर उसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है पानी। हाइड्रेट रहने से फेस पर ग्लो आता है बॉडी फ्रेश फील करती है। दिन भर में भरपूर मात्रा में पानी पिए। हाइड्रेटेड फ्रूट्स का सेवन करें।
6. खुद के प्रोडेक्ट्स और ब्रश का इस्तेमाल करें
मेकअप करते समय यह ध्यान रखें कि अपने मेकअप स्पॉन्ज, ब्रश और मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें क्योंकि कई बार मेकअप आर्टिस्ट या यूज्ड प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से रिएक्शन और स्किन एलर्जी भी हो सकती हैं।
7. एसेंशियल चीज़ों को पास रखें
अपने पर्स में कुछ एसेंशियल सामान जैसे की अंडरआर्म स्वेट पैड, सेफ्टी पिन, बॉबी पिन, कैंडी, टिशु, वेट वाइप्स, स्मॉल परफ्यूम आदि जरूर रखें क्योंकि यह सब ऐसे एसेंशियल समान हैं जिनकी किसी भी वक्त जरूरत पड़ सकती है।
8. एक्स्ट्रा फुटवियर
ब्राइड्स अक्सर अपने आउटफिट को मैच करने के लिए हील सैंडल प्रेफर करती हैं पर हील्स बहुत देर तक पांव में पहनने से यह अनकंफर्टेबल हो जाता है। जिससे कि एड़ियों में दर्द भी हो सकता है। इसीलिए एक एक्स्ट्रा फुटवियर अपने पास रखें।
9. फंक्शन से पहले खा लें
फंक्शंस के टाइम में अक्सर ब्राइड्स अच्छे से खाना नहीं खाती इसीलिए यह जरूरी है कि फंक्शन स्टार्ट होने से पहले ब्राइड्स थोड़ा भोजन कर लें। जिससे कि वह पूरे टाइम के लिए एनर्जाइज़ हो जाती हैं।
10. टाइम और ड्रेस चेक
फंक्शंस से कुछ टाइम पहले यह जरूरी है कि मेकअप आर्टिस्ट के टाइमिंग और अपने ड्रेस की फिटिंग चेक कर ली जाए। क्योंकि कई बार ऐसा होता है की मिसकम्युनिकेशन के कारण मेकअप आर्टिस्ट टाइम पर नहीं आ पाते। अपने फंक्शन की एक दिन पहले ड्रेस चेक जरूर करें क्योंकि कई बार ड्रेस टाइट या ढीली हो सकती है। फंक्शन के टाइम पर इसे ठीक करना मुश्किल हो जाता है एडवांस में सारी तैयारी होनी चाहिए।