Advertisment

Parenting: कैसे अपने बच्चे को बनाए कॉन्फिडेंट?

हर पेरेंट्स चाहते है की उनका बच्चा बड़े हो कर एक अच्छा इंसान बने और वह काफी कॉन्फिडेंट रहे। और इसके लिए आपको बच्चों को छोटे से ही तैयार करना होता है क्योंकि यह बदलाव कभी अचानक नहीं आता है।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Ways To Raise Confident Kids

Ways To Raise Confident Kids (Image Credit: Pinterest)

Parenting: हर पेरेंट्स चाहते है की उनका बच्चा बड़े हो कर एक अच्छा इंसान बने और वह काफी कॉन्फिडेंट रहे। और इसके लिए आपको बच्चों को छोटे से ही तैयार करना होता है क्योंकि यह बदलाव कभी अचानक नहीं आता है। आप अपने बच्चों को कॉनफीनडेंट बनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान जरूर रखे। 

Advertisment

जाने कैसे अपने बच्चे को बनाए कॉन्फिडेंट 

1. Appreciate no matter they win or lose

अगर आपका बच्चा कुछ अच्छा काम करता है या पढ़ाई मे अच्छे अंक से पास करता है तो आप उनकी तारीफ जरूर करते है लेकिन अगर आपका बच्चा अच्छे अंक नही ला पाता है तो आप उनको डाटते है। लेकिन आपको अपने बच्चे की तारीफ करनी चाहिए चाहे वो जीते या हारे। यह चीजें आपके बच्चे के कॉन्फिडेंट को बरकर्रार रखने मे मदद करती है। 

Advertisment

2. Let them solve their own problems

अगर आपके बच्चे को आपकी मदद चाहिए किसी होमवर्क को पूरा करने के  लिए या किसी भी काम के लिए तो आप हर समय उनकी मदद ना करे बल्कि अपने बच्चे को समस्या का हल खुद निकालने दीजिए। इससे बच्चा समस्या का हल निकालना सीखेगा और कान्फिडन्स आएगा की वो भी अकेले किसी समस्या से आसानी से जीत सकता है।  

3. Let them act according to their age

Advertisment

आप अपने बच्चे से ये एक्सपेक्ट ना करे की वह बड़े की तरह काम करेगा। उसे उसके उम्र के अनुसार काम करने दीजिए। वक्त के साथ आप उसे बाकी चीजें सिखाए जो उनके उम्र के बच्चों के लिए है। 

4. Give New Challenges 

आप अपने बच्चे को नए रेसपोनसीबीलीटीस दे या कुछ नया सिखाए जैसे अगर बच्चा साइकिल चलाना सिख रहा है जिसमे दो एक्स्ट्रा पहिया है जिससे उसको सपोर्ट मिले तो आप उस दो पहिये को हटा के साइकिल बैलन्स करवाना सिखाए। इस तरह बच्चा कुछ नया सिख रहा है और उसके सामने नए चेलेंजेस आते है। 

Advertisment

5. Make them learn from mistakes

अगर आपका बच्चा कोई गलती कर देता है तो आप गुस्सा करते है और उनको डाँट देते है। लेकिन इससे बच्चे का कान्फिडन्स गिर जाता है। आपको अपने बच्चे को बताना चाहिए की गलतियाँ करना आम बात है और गलतियाँ से उनको कुछ नया सीखना चाहिए जिससे वह आगे चल के दोबारा वह गलती ना कर और अपने काम मे सफल हो सके। 

parenting
Advertisment