Advertisment

Myths About PCOD: ये हैं PCOD मिथ्स, इन्हें सच मानने की गलती न करें

PCOD एक ओवेरियन डिजीज है जिसमें औरतों की ओवरीज़ में फुल्ली मेच्योर्ड एग्स रिलीज़ नहीं होते, बल्कि इममेच्योर या पार्शियली मच्योर एग्स रिलीज़ होते हैं जो कि छोटे या बड़े सिस्ट्स में तब्दील हो जाते हैं, इसकी वजह से पीरियड्स लेट होते हैं या स्किप हो जाते हैं।

author-image
Mandie Panesar
New Update
Ovarian Cyst (Pinterest).png

What Are Known Myths About PCOD? (Image Credit: Pinterest)

What Are Known Myths About PCOD? : PCOD एक ओवेरियन डिजीज है जिसमें औरतों की ओवरीज़ में फुल्ली मेच्योर्ड एग्स रिलीज़ नहीं होते, बल्कि इममेच्योर या पार्शियली मच्योर एग्स रिलीज़ होते हैं जो कि छोटे या बड़े सिस्ट्स में तब्दील हो जाते हैं, इसकी वजह से पीरियड्स लेट होते हैं या स्किप हो जाते हैं। PCOD और PCOS को लेकर आज भी कई सारी रेसर्चेस चल रही हैं और महिलाओं के लिए इस डिजीज को हराना आसान बनाया जा रहा है। 

Advertisment

ये हैं PCOD मिथ्स, इन्हें सच मानने की गलती न करें 

आज भी PCOD के बारे में बहुत सारी ऐसी मिथ्स हैं जिनको खत्म करना बहुत ज़रूरी है। आइए बात करते हैं ऐसी ही कुछ मिथकों के बारे में। 

1. PCOD में माँ नहीं बन सकते

Advertisment

यह बात बहुत प्रचलित है कि अगर आप PCOD या PCOS से पीड़ित हैं तो आप इनफर्टाइल हैं या कभी माँ नहीं बन सकतीं। अगर आप भी इस डिजीज से जूझ रही हैं और आपसे भी किसी ने ऐसा बोल दिया है तो अब वक़्त आज्ञा है इस मिथ को तोड़ने का। अगर आप अपना लाइफस्टाइल एक्टिव करती हैं और अपनी किचन में थोड़े से बदलाव करती हैं तो आप हॉर्मोन्स को बैलेंस कर सकती हैं। इसके इलावा कई सारे ऐसे ट्रीटमेंट्स आ गए हैं जो औरत को कंसीव करने में मदद करते हैं।

2. यह आपकी गलती है

PCOD डिजीज आपकी गलती नहीं है। पहली बात तो यह है कि PCOD या PCOS होने का एक्सेक्ट रीज़न अभी तक पता नहीं चला है। दूसरी चीज़ यह है कि यह डिजीज ज़्यादातर फैमिली हिस्ट्री की वजह से होता है। हमारी ओवरी में फॉलिकल्स ग्रो होते हैं लेकिन एग्स रिलीज़ नहीं होते। इसकी वजह से फॉलिकल्स सिस्ट में बदल जाते हैं और ओवुलेशन नहीं हो पाती। आपकी बॉडी में मेल हॉर्मोन्स ज़्यादा बनते हैं और फीमेल हॉर्मोन्स कम, इस वजह से पीरियड्स मिस होते हैं और कभी कभी स्किप भी हो जाते हैं। 

Advertisment

3.वेट गेन है इसका कारण

कई बार लोग बोलते हैं कि आप ओबीस हैं और अपने वेट कंट्रोल नहीं किया है, इसलिए आपको PCOD हो गया है, लेकिन आप सच मानें कि जिनका वेट कम होता है, उन्हें भी PCOD हो सकता है। यह सच है कि कई बार PCOD इन्सुलिन रेसिस्टेंस की वजह बनता है, जिससे बॉडी में इन्सुलिन की प्रोडक्शन बढ़ जाती है और वेट गेन होने लगता है। लेकिन हर ओबीस महिला को PCOD की प्रॉब्लम नहीं होती।  

4. बर्थ कंट्रोल पिल्स तो लेनी पड़ेंगी 

Advertisment

अक्सर हमने देखा है कि लड़कियों और महिलाओं को पीरियड्स समय पर इंडयूस करने के लिए बर्थ कंट्रोल पिल्स दी जाती हैं और लड़कियों को इन पिल्स से होने वाले साइड इफेक्ट्स भी झेलने पड़ते हैं, लेकिन यह ज़रूरी नहीं। अगर आप अपने-आप को एक्टिव रखें, एक्सरसाइस करें और अपना खान-पान सिंपल रखें तो आपकी कंडीशन सुधर सकती है और नैचुरली आपके पीरियड्स रेगुलर हो सकते हैं। 

5. अगर PCOD है तो ओवरीज़ में सिस्ट होंगे 

PCOD या PCOS को कन्फर्म करने के लिए ओवरीज़ में सिस्ट होने ज़रूरी नहीं। अगर आपको फेशियल हेयर, एक्सेस हेयर फॉल, बॉडी पर एक्सेस हेयर ग्रोथ है और पीरियड्स मिस या स्किप होते हैं तो इस सब के पीछे हार्मोनल इम्बैलेंस हो सकता है जो PCOD की प्रॉब्लम को लीड कर सकता है। 

Advertisment

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

PCOD Myths about PCOD
Advertisment