Advertisment

PCOD या PCOS को करेंगे इग्नोर तो इन बिमारियों का बढ़ सकता है खतरा

पीसीओडी में हार्मोनल डिसऑर्डर होता है जिसमें ओवरीज़ कई इममच्योर एग्स प्रोडूस करते हैं। इससे ओवरीज़ में स्वेलिंग और दूसरे सिम्पटम्स हो सकते हैं। इसी तरह पीसीओएस भी एक हार्मोनल स्थिति है जो ओवरीज़ को इम्पैक्ट करती है।

author-image
Mandie Panesar
New Update
Cyst (Pinterest).png

When You Ignore PCOD Or PCOS What Happens (Image Credit: Pinterest)

When You Ignore PCOD Or PCOS What May Happen: पॉलीसिस्टिक ओवेरियन डिजीज (पीसीओडी) में हार्मोनल डिसऑर्डर होता है जिसमें ओवरीज़ कई इममच्योर एग्स प्रोडूस करती हैं। इससे ओवरीज़ में स्वेलिंग और दूसरे सिम्पटम्स हो सकते हैं। इसी तरह पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) भी एक हार्मोनल स्थिति है जो ओवरीज़ को इम्पैक्ट करती है। यह एक कॉमन हेल्थ प्रॉब्लम है जो यंग महिलाओं और टीन ऐज की लड़कियों को प्रभावित कर सकती है। इन दोनों प्रोब्लेम्स की वजह से औरतों में कन्सीव करने में मुश्किल हो सकती है और डिप्रेशन, हेयर फॉल, ओबेसिटी और कई दिस्री बीमारियां हो सकती हैं। इस डिजीज से हार्मोनल थेरेपी, हैल्दी डाइट और एक्टिव लाइफस्टाइल की मदद से लड़ा जा सकता है। 

Advertisment

PCOD या PCOS को करेंगे इग्नोर तो इन बिमारियों का बढ़ सकता है खतरा

अगर आपको इन दोनों में से कोई भी प्रॉब्लम है और आप इसे इग्नोर कर रहे हैं तो यह आपको आने वाले समय में कई सीरियस और जानलेवा बिमारियों को बुलावा दे सकती है। आइए इसके बारे में बात करते हैं। 

1. Type 2 Diabetes

Advertisment

पैंक्रियास में बनने वाला इंसुलिन हार्मोन ग्लूकोज को एनर्जी में तब्दील करके आपकी वेसल्स में जाने में मदद करता है। ओवेरियन डिजीज में हमारी बॉडी इन्सुलिन रेसिस्टेंट बन जाती है, जिससे बॉडी में ग्लूकोस की प्रोडक्शन बढ़ जाती है। इस सिचुएशन को अगर समय पर ट्रीट न किया जाए तो टाइप 2 डायबिटीज का कारण बन सकती है। 

2. Obesity

ओबेसिटी और मोटापे में हमारे शरीर में एब्नार्मल या एक्सेसिव फैट एक्युमुलेट होती है जो हमारी सेहत के लिए खतरा पैदा कर सकता है। 25 से ऊपर बॉडी मास इंडेक्स को ज़्यादा वजन माना जाता है और 30 से अधिक को मोटापा या ओबेसिटी माना जाता है। पीसीओएस में होने वाले हार्मोनल इम्बैलेंस के कारण शरीर की एक्सेसिव चर्बी इंटरनल ऑर्गन्स के साथ-साथ सहित पेट पर भी जमा हो जाती है, जिससे आपका मोटापा बढ़ जाता है। 

Advertisment

3. Mental Issues

पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम या पीसीओडी वाली महिलाओं में डिप्रेशन और स्ट्रेस हो सकती है। पीसीओएस में आपको मूड स्विंग्स और इमोशनल चेंजस जैसे कि चिड़चिड़ापन, तनाव और चिंता जैसी प्रोब्लेम्स हो सकती हैं। ऐसी प्रोब्लेम्स आपके अंदर सेल्फ-एस्टीम और सेल्फ-कॉन्फिडेंस संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। अगर आप इस कंडीशन को अनसोल्वड या अनट्रीटेड रहने देंगे तो आपको सीवियर मेन्टल इशूस हो सकते हैं। 

4. Endometrial Cancer

Advertisment

एंडोमेट्रियल कैंसर यूटेरस की लाइनिंग में शुरू होता है। पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम वाली महिलाओं में दूसरी महिलाओं के मुकाबले एंडोमेट्रियल कैंसर विकसित होने की संभावना पांच गुना ज़्यादा होती है। पीसीओएस कई कैंसरों से जुड़ा है, जिनमें एंडोमेट्रियल कैंसर, ओवरी कैंसर और ब्रैस्ट कैंसर शामिल हैं।

5. Metabolic Syndrome

पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम एक मेटाबोलिक सिंड्रोम है जो एनोव्यूलेशन को लीड कर सकता है, जिसमें ओवरीज़ एग रिलीज़ करना बंद कर देती हैं। ऐसे हालात में अगर आप अपना खान-पान और लाइफस्टाइल हैल्दी नहीं करेंगे तो आगे चल कर आपको प्रोब्लेम्स बढ़ सकती हैं। 

Advertisment

6. Pregnancy Complications

PCOD और PCOS के कारण आपके पीरियड्स इम्पैक्ट होते हैं और अगर इस पर ध्यान नहीं देंगे तो आपको प्रेगनेंसी होने पर इसमें कॉम्प्लीकेशन्स हो सकती हैं, जिसमें मिसकैरिज, प्री-मच्योर डिलीवरी और बच्चे के जन्म से पहले बच्चे की मौत हो जाना शामिल है। 

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

Advertisment

 

 

 

PCOD PCOS PCOD या PCOS
Advertisment