Why Weight Loss Is Not Truly A Compliment: कम वेट होना बहुत बार समस्या का कारण भी बन्न जाता हैं। कई लोगो को हम देखते हैं जो अपने ज्यादा कम वेट के कारण बहुत परेशान रहते है और इसके बहुत सारी वजह होती है जैसे लोग उन्हें चिरायते हैं उनका मज़ाक बनाते है, उन्हें लौ फील करवाते है। लोगो को ज्यादा वेट के कारण तो सुन्ना ही पड़ता हैं पर जब उनका वेट बहुत ज्यादा कम हो जाता हैं तब भी लोग उन्हें ताने मारते हैं और अलग अलग टिप्स देते है। ऐसी ही कुछ ताने है जो अक्सर पतले लोग सुन्नते है।
जानिए कौन से हैं 5 ताने जो अक्सर पतले लोग सुन्नते है
खाने पर ध्यान
हम अक्सर देखते है जब कोई हम्हारे आस पास रहने वाले किसी बेहद्द पतले लड़का या लड़की को देखते है तो उन्हें अपनी टिपणी देने लगते है की उन्हें अपने खाने पीने पे ध्यान देना चाइये, उन्हें एक डाइट प्लान बनाना चाइए। वे अपनी टिप्स दे कर सामने वाले को मेंटली स्ट्रेस्ड कर देते हैं जिसके वजह से पतले लोग सार्वजनिक स्थल में जाने से डरते है और उनका कॉन्फिडेंस भी कम हो जाता है।
कपडे लूस होना
पतले लोगो को कपडे लेते वक़्त हमेशा इस बात की चिंता होती है की यह कपडे उन्हें लूसे आएंगे या नहीं या तक की वे अपने दोस्त या परिवार के साथ शॉपिंग के लिए जाते है तो वहां भी उन्हें एम्ब्रॉस किया जाता है की उन्हें एक्स्ट्रा स्माल या बच्चो के सेक्शन से शॉपिंग करनी चाइये , किसी अवसर में या फिर पार्टीज में भी उन्हें उनके लूस कपड़ो की वजह से बातें सुन्नी पड़ती हैं जो को काफी पीड़ा देती है।
उम्र से छोटा समझना
जब भी कोई पतला व्यक्ति किसी पब्लिक प्लेस में विजिट करता है तो उससे वहां सब एक बच्चा या बच्ची समझ कर ट्रीट करते है, वे उनका मज़ाक उड़ाते है। वे पतले होने के कारण हमेशा ज्यादा यंग और कम उम्र के लगते है जिसके कारण कई बार लोग उन्हेंउन्डरेस्टिमेट कर देते है जो की काफी डिसअप्पोंटिंग होता है।
हेल्थ टिप्स देना
कई बार रिस्तेदार या दोस्त उन्हें अलग अलग टिप्स देते है की किस तरह वे वेट गेन कर सकते हैं, वे उनके पीछे पड़ जाते हैं और उन्हें अलग अलग एक्सरसाइजेज या डाइट प्लान्स बताने लगते हैं और अपने डॉक्टर्स और डायटीशियन के पास जाने की सलाह देते है जिससे वह व्यक्ति काफी हर्ट और इर्रिटेट हो जाता है।
रोगी समझना
बहुत बार हम देखते है की कोई अगर बहुत पतला होता हैं तो लोग अपने आप उन्हें रोगी समझने लगते है और यह मान लेते हैं की ज़रूर उसे कोई बिमारी होगी जिस कारण वे इतना दुर्बल हैं और इसी वजह से अपने सामने वाले को भी ताने देकर उसका मनोबल तोड़ देते हैं और उससे स्ट्रेस्ड और डिप्रेस्ड कर देते है।