Advertisment

Priorities Of Women: कैसे करें महिलाएँ अपनी Needs को Prioritize

महिलाएं अपने आप को सुने और अपने साथ समय बिताना शुरू करें  इससे उन्हें अपने बारे में जानकारी मिलेगी और अपनी छोटी से लेकर हर हर बड़ी जरूरत पर ध्यान दें और जो जरूरत है आप पूरा कर सकती हैं उन्हें अवश्य पूरा करें।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Prioritize (FreshBooks).png

Women Should Priorities their Needs (Image credit: FreshBooks)

Women Should Priorities their Needs: महिलाएं अपनी जरूरतों के बारे में खुलकर बात नहीं करती है। उन्हें अपने लिए कुछ चाहिए हो तो उससे पहले अपने पति,बच्चों या परिवार के बारे में सोचेगी। इसके साथ उन्हें कभी भी अपने बारे में सोचना नहीं सिखाया जाता है। महिलाओं की परवरिश ही ऐसे की जाती है कि वे सारी जिंदगी दूसरों के बारे में ही सोचकर निकाल देती हैं। कई बार आर्थिक रूप से आजाद, पढ़ी-लिखी और अपने हकों के बारे में जागरूक होने के बावजूद भी  अपनी जरूरत के बारे में जान ही नहीं पाती।उन्हें इसके बारे में बात करना ही नहीं आता है तो आज हम जानेंगे कि कैसे महिलाएं अपनी जरूरत को पहला दे सकती है-

Advertisment

Priorities Of Women: कैसे करें महिलाएँ अपनी Needs को Priorities

अपने आप को सुनना शुरू करें

इसके लिए महिलाएं अपने आप को सुने और अपने साथ समय बिताना शुरू करें  इससे उन्हें अपने बारे में जानकारी मिलेगी और अपनी छोटी से लेकर हर हर बड़ी जरूरत पर ध्यान दें और जो जरूरत है आप पूरा कर सकती हैं उन्हें अवश्य पूरा करें। इसमें कुछ भी सेल्फिश जैसा नहीं है यह सेल्फ लव और सेल्फ केयर के प्रति एक कदम है।

Advertisment

अपनी ख्वाहिशों को ऐसे ही मत जाने दे

कई बार में  महिलाएं जानती भी है कि उन्हें यह चीज चाहिए लेकिन कुछ समाज का प्रेशर और घर में ऐसा माहौल होने के कारण वह कर ही नहीं पाती। मान लीजिए अगर कोई महिला सेक्सुअल रिलेशन में आना चाहती है लेकिन उसके ऊपर प्रेशर ही ऐसा होगा जिससे उसे डर रहेगा की कोई उसे जज ना करें या कोई उसके बारे में क्या सोचेगा ऐसा मत कीजिए यह आपकी लाइफ है अगर आप नहीं अपने लिए स्टैंड लेंगी तो कोई भी नहीं लेगा।

खुद के लीडर बनिए

Advertisment

खुद के लीडर बनना महिलाओं के लिए बहुत जरूरी है। कोई भी औरत किसी के बने हुए रूल्स पर अपनी जिंदगी को मत बिताएं। यह आपकी लाइफ है और यह एक बार मिलती है। आपकी जिंदगी का फैसला आपका खुद का होना चाहिए गलत हो या सही यह अलग बात है। इस पर किसी का कोई दबाव या फिर डर नहीं होना चाहिए।

दूसरों के ओपिनियन की चिंता मत करें 

औरतों को इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है कि कोई आपके बारे में क्या सोचता है।यह उन लोगों की चिंता है जो आपके बारे में सोचते हैं। किसी की राय से आप प्रभावित नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे आप बहुत जल्दी डिमोटिवेट हो सकते है। हर किसी की सोच आपसे नहीं मिल सकती इसलिए खुद के ओपिनियन को सबसे ऊपर रखिए।

जिंदगी को खुलकर जिए

महिलाएं बहुत जल्दी  गिल्ट में आ जाती है। आप अपने परिवार में भी देखिए महिलाएं हमेशा सब से बाद में खाना खाती है अगर सबसे पहले खा ले तो  परिवार की नजरें उस पर ऐसे होती है जैसे उसने कोई गुनाह कर दिया हो लेकिन इन चीजों से आपको प्रभावित होने की जरूरत नहीं है। अपनी जिंदगी खुलकर चाहिए अपनी शारीरिक और मानसिक हेल्थ के ऊपर ध्यान दीजिए और सबसे पहले परिवार पति बच्चों से पहले आप खुद को।

Advertisment