Advertisment

Rupali Ganguly: सीरियल अनुपमा की अभिनेत्री रुपाली गांगुली की 10 बातें

blogs | bollywood: अनुपमा सीरियल में आदर्श गृहणी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री का नाम रूपाली गांगुली है। रूपाली गांगुली अब तक बहुत सारे टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। रूपाली गांगुली अभिनेत्री होने के साथ-साथ थिएटर कलाकार भी हैं।

author-image
Ayushi
New Update
Rupali Ganguly

10 Things About Rupali Ganguly

Rupali Ganguly : अनुपमा सीरियल में आदर्श गृहणी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री का नाम रूपाली गांगुली है। रूपाली गांगुली अब तक बहुत सारे टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। रूपाली गांगुली अभिनेत्री होने के साथ-साथ थिएटर कलाकार भी हैं। रूपाली गांगुली अब तक कई सारे सीरियल में काम कर चुकी है। लोग रुपाली गांगुली को स्टार प्लस के शो के मुख्य अदाकारा अनुपमा के रूप में बेहद पसंद कर रहे हैं। 

Advertisment

टीवी सीरियल 'अनुपमा' के रूप में लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं रूपाली गांगुली। अपने टैलेंट के दम पर रूपाली ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई। वे लंबे समय से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। अनुपमा से पहले भी वे कई टीवी सीरियलों और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लेकिन जो पहचान उन्हें अनुपमा शो से मिली‌ बेहद काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने साबित किया है कि उम्र से कला पर कोई असर नहीं पड़ता।

Rupali Ganguly के बारे में 10 बातें

Advertisment

1. रूपाली गांगुली का जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में 5 अप्रैल 1977 में एक हिंदू बंगाली परिवार में हुआ था।

2. रूपाली को बचपन से ही डांस और एक्टिंग का बेहद  शौक रहा है। रूपाली ने बहुत ही कम उम्र में ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। मगर उन्हें फेम 2003 में स्टार प्लस के शो श्रृंखला संजीवनी से मिली थी।

3. रूपाली गांगुली ने बिजनेसमैन अश्विन के वर्मा को कुछ सालों तक डेट किया और फिर उनसे 13 फरवरी 2013 में शादी कर ली थी। रुपाली और अश्विन का बेटे का नाम रुद्रांश है। रुद्रांश का जन्म 25 अगस्त 2015 को हुआ था।

Advertisment

4. स्टार प्लस में प्रसारित होने वाला सीरियल अनुपमा 2020 में शुरू हुआ था लेकिन कुछ ही समय में अनुपमा को लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद करने लगे क्योंकि सभी को इस सीरियल की स्टोरी लाइन बहुत ही अच्छी और प्रेरक लगी।

5. टीवी सीरियल के अलावा रूपाली गांगुली रियालिटी शो जैसे कि बिग बॉस सीजन वन, फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 2 और किचन चैंपियन 2 में भी नजर आई हैं और वहां भी उन्होंने बहुत ही जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया है।

6. फिल्मों में किस्मत अजमाने के बाद रूपाली ने टीवी इंडस्ट्री का रुख किया। साल 2000 में सीरियल 'सुकन्या' से रूपाली ने टीवी के सफर की शुरुआत की, जिसके बाद उन्होंने कई सीरियल में काम किया।

Advertisment

7. रूपाली गांगुली ने एनिमेशन फिल्म दशावतार में अपनी आवाज दी है। अभिनेत्री रूपाली भगवान गणेश की प्रबल अनुयायी हैं।

8. रूपाली गांगुली भारतीय अभिनेत्री के साथ-साथ थिएटर अर्थात फिल्म जगत की कलाकार भी हैं। रूपाली गांगुली टीवी सीरियल सराभाई Vs सराभाई में मोनिसा साराभाई में काम किया है।

9.रूपाली गांगुली के पिता का नाम दिवंगत अनिल गांगुली थे जो एक फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक थे।

10. रूपाली गांगुली के पति का नाम अश्विन के. वर्मा है जिनसे इनकी शादी 13 फरवरी 2013 को हुई थी।

Rupali Ganguly रूपाली गांगुली
Advertisment