Bollywood Movies: बॉलीवुड ने ना जाने हमें कितनी ही बेहतरीन फिल्में दी है। कई फिल्में हमारे दिल में घर कर लेती है और जीवन जीने के नए तरीके सिखा देती हैं। कई फिल्म हमें जीवन जीने का नया उमंग देती है, लाइफ में आगे बढ़ने के लिए मोटीवेट करती है। यहाँ तक की कई फिल्में हमें जीवन में कोई डिसीजन लेने में भी क्लैरिटी देती है और सही रास्ता चुनने में मदद करती है। जब आप अपने रेगुलर लाइफ से परेशान और हताश होते है तो आप खुद को प्रेरित करने के लिए यह मूवीज जरुर देख सकते हैं।
आपको प्रेरित करेंगी ये बॉलीवुड फिल्में
1. लक्ष्य
यह फिल्म अपने नाम ही के तरह आपको अपने लक्ष्य पर फोकस करने के लिए प्रेरित करता है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक कॉलेज बॉय जोकि अपने लाइफ में काफी चिल रहता है, खुद के लिए एक लक्ष्य साध कर उसे पूरा करता है और अपने साथ अपने परिवार और अपनी प्रेमिका जोकि उसे उसके लक्ष्य पाने के लिए प्रेरित करती है, सबको गर्व महसूस कराता है। अगर आप काफी डिमोटिवेटेड फील कर रहें है तो आप इस फिल्म को जरुर देखें। 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म को फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था और ऋतिक रौशन, प्रीती जिंटा ने इसमें लीड रोल निभाया है।
2. थ्री ईडियट्स
2009 में आई यह मूवी आज भी काफी रेलेवेंट है। यह मूवी आप कितने बार भी देखे पर मन नहीं भरता। जीवन को जीने की और सक्सेस की नई परिभाषा इस फिल्म से मिलती है। इस फिल्म का फेमस डायलॉग, 'एक्सीलेंस के पीछे भागों, सक्सेस अपने आप तुम्हारे कदम चूमेगी' लाइफ में सफलता को देखने का दूसरा नज़रिया दिखाती है। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया और आमिर खान,आर माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर ने इसमें लीड रोल निभाया है।
3. क्वीन
इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है। समाज में एक महिला के प्रति बनाए गए कई स्टीरियोटाइप को ये फिल्म तोड़ता है। लीड रोल निभाने वाली कंगना राणावत ने इस फिल्म में काफी बेहतरीन अभिनय किया है। इस फिल्म की स्टोरी एक संस्कारी भारतीय लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने बचपन से लेकर बड़े होने तक सिर्फ अपने बड़ों की बातें मानी है, पर जब उसकी शादी टूटती है वो खुद को हील करने के लिए लंदन जाती है। जहाँ वो पहली बार घर से अकेले निकली होती है। लंदन में घूमकर और कई नए लोगों को अपना दोस्त बनाकर वो खुद के लाइफ डिसीजन खुद लेना सीखती है और खुद के लिए स्टैंड लेती है।
4. दंगल
दंगल मूवी को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म सच्ची घटना पर बनी फिल्म है। महावीर सिंह फोगाट जोकि एक पूर्व कुस्ती खिलाड़ी थे उनका एक सपना था कि वो देश के लिए गोल्ड जीते लेकिन 4 बेटी के बावजूद उनको बेटा नहीं हुआ। फिर उनके मन में ख्याल आया कि क्यों ना वो अपनी बेटियों को ट्रेन करके रेसलर बनाए, समाज के कई बातों को इग्नोर कर उन्होंने अपनी बेटियों को एक काबिल खिलाड़ी बनाया और देश के लिए मेडल लाने के सपने को पूरा किया। यह फिल्म एक इंसान के अंदर अपने सपनों को पूरा करने के लिए जस्बा भर देती है।
5. जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा तिन दोस्तों की कहानी है। जोकि अपने जीवन में कही उलजे हुए थे। स्पेन में एक ट्रिप के जरिए तीनों ने के खुद को पाया और जीवन जीने के लिए एक नया नज़रिया डिस्कवर किया। इस फिल्म का एक फेमस डायलॉग की,'अपने दिन को पूरी तरह से जिओ और जिंदगी के हर पल को ऐसे जिओ जैसे की वो आखिरी हो' बहुत मोटीवेट करता है। जीवन जीने के लिए आप में नई उमंग भर देगी ये फिल्म तो इसे आप जरुर देखे।