Advertisment

बेहतर करियर बनाने के लिए 5 Skills जो हर महिला के पास होनी चाहिए

हर महिला को अपने करियर में करियर में आगे बढ़ने और एक सक्सेसफुल इंडिपेंडेंट वीमेन बनने के लिए सबसे जरुरी है उसके स्किल्स, आज के ज़माने में लोग किसी इंसान की डिग्री से ज्यादा उसके स्किल्स को देखते हैं।

author-image
Khushi Jaiswal
New Update
7 skills that every women should have for building career

( image credit : Live about )

Skills: हर महिला को अपने करियर में करियर में आगे बढ़ने और एक सक्सेसफुल इंडिपेंडेंट वीमेन बनने के लिए सबसे जरुरी है उसके स्किल्स, आज के ज़माने में लोग किसी इंसान की डिग्री से ज्यादा उसके स्किल्स को देखते हैं। अगर आपके पास 10 डिग्री हैं लेकिन कोई स्किल नहीं तो आप किसी काम की नहीं हैं, वही अगर आपके पास स्किल हैं पर डिग्री नहीं फिर भी आप अपने करियर के टॉप पर आसानी से जा सकती हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि अपने करियर में बेहतरीन बनने के लिए ऐसे कौनसे स्किल्स हैं जोकि आपके अंदर जरुर होने चाहिए।

Advertisment

अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए जरुर सीखें ये स्किल्स 

1. कम्युनिकेशन स्किल्स (Communication Skills)

आज के ज़माने में जिसे ये स्किल नहीं आता उसका सर्वाइवल मुश्किल है, क्योंकि ये आज के जॉब्स की बेसिक नीड हैं। अगर आपको लोगों से बात ही नहीं करने आती तो आप किसी भी क्षेत्र के हो आप उसमें तरक्की नहीं कर सकती हैं। इसलिए इस महत्वपूर्ण स्किल को जरुर सीखें।अच्छी बोली की क्षमता और सुनने की क्षमता किसी भी क्षेत्र में महिलाओं के लिए जरुरी है।

Advertisment

2. नेटवर्किंग (Networking)

अच्छे नेटवर्किंग  स्किल्स से महिलाएं समाज में अपनी जगह बना सकती हैं और अपने करियर के लिए नए अवसरों को खोज सकती हैं। आप जब लोगों से मिले तो उनसे कनेक्ट करके अपना नेटवर्क बढ़ाने की कोशिश करें इससे आपको अपने करियर में लाभ मिलेगा।

3. स्वतंत्रता (Independence)

Advertisment

आज के ज़माने में सबके पास फ़ोन है और अगर वो इंसान फिर भी उसका उपयोग करके कुछ सीख कर अपने पैरों पर नहीं खड़ा हो रहा तो, ये उसकी गलती है। एक महिला को आत्मनिर्भर होना चाहिए, जिससे वह अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ सके और अपनी पहचान बना सकें।

4. समस्या समाधान (Problem Solving)

किसी भी कठिनाई का सामना करने की क्षमता सफल करियर के लिए जरुरी है। एक महिला को समस्याओं को हल करने के लिए अपने अंदर प्रॉब्लम सोल्विंग क्षमता को डेवलप करना चाहिए।

Advertisment

5. टाइम मैनेजमेंट (Time Management)

एक सफल करियर के लिए टाइम मैनेजमेंट की स्किल अत्यंत महत्वपूर्ण है। आज ऐसी कई महिलाएं है जो टॉप नौच कंपनी की हेड है और साथ में अपने बच्चे, पती और घर को भी संभाल रहीं हैं। बिना टाइम मैनेजमेंट  स्किल के आप आगे नहीं बढ़ पाएंगे।

Skills करियर सक्सेसफुल इंडिपेंडेंट वीमेन
Advertisment