Advertisment

Hindi Language: आज बहुत करियर विकल्प मौजूद हैं हिंदी भाषा में

ब्लॉग | करिअर-कौशल: पहले अंग्रेजी भाषा को बहुत महत्व दिया जाता था। लेकिन आज हिंदी को कहीं ज्यादा महत्व मिल रहा है। खासतौर से उत्तर भारत में सरकारी कार्यालयों में कामकाज अब हिंदी में ही हो रहे हैं। ऐसे में हिंदी की नॉलेज रखना बहुत जरूरी हो गया है।

author-image
Prabha Joshi
New Update
hindi career opportunities

बहुत संभावनाएं हैं हिंदी क्षेत्र में

Hindi Language: हिंदी भारत की राजभाषा है। राजभाषा होने के साथ-साथ हिंदी को आज बहुत ज्यादा बढ़वा दिया जा रहा है। खासतौर से नई शिक्षा नीति के बाद अब हिंदी भाषा को बहुत प्रमोट किया जा रहा है। आज हिंदी क्षेत्र में बहुत करियर संभावनाएं हैं जिसके चलते कोई भी इनमें आगे आ सकता है।

Advertisment

पहले अंग्रेजी भाषा को बहुत महत्व दिया जाता था। लेकिन आज हिंदी को कहीं ज्यादा महत्व मिल रहा है। खासतौर से उत्तर भारत में सरकारी कार्यालयों में कामकाज अब हिंदी में ही हो रहे हैं। ऐसे में हिंदी की नॉलेज रखना बहुत जरूरी हो गया है। अगर आप हिंदी के क्षेत्र में अच्छे हैं, हिंदी भाषा में अच्छी पकड़ रखते हैं तो हिंदी में करियर बनाना या रोजगार के अवसर आपके लिए असंभव नहीं।

रिपोर्टर

हिंदी भाषा में करियर ऑप्शंस क्या हैं

Advertisment

हिंदी भाषा में रोजगार के बहुत से मौके हैं, आइए जानें :-

टीचिंग प्रोफेशन

अगर आपको पढ़ाने का शौक है तो शुरुआत टीचिंग से कर सकते हैं। ये करियर का एक ऐसा विकल्प है जिसमें हिंदी में अगर आपकी अच्छी पकड़ है तो आप अच्छे वेतन के साथ पार्ट टाइम या फुल टाइम इस क्षेत्र में आगे आ सकते हैं। आप खुद का कोचिंग संस्थान या होम टीचिंग भी कर सकते हैं। इस क्षेत्र में आने के बाद आपके पास समय की बचत भी होती है और नॉलेज भी बढ़ती जाती है। 

Advertisment

राजभाषा अधिकारी 

सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ गैर-सरकारी क्षेत्रों में भी हिंदी राजभाषा अधिकारी के रूप में भर्तियां खुलती रहती हैं। इसके लिए हिंदी का ज्ञान होना आवश्यक होता है। हिंदी से एम.ए या बहुत जगह बी.ए. भी मांगा जाता है। इसके साथ ही किसी एक विषय में हिंदी होना भी चलता है। ऐसे में अगर आपके पास हिंदी का ज्ञान है तो इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। 

पत्रकारिता या जनसंचार

Advertisment

पत्रकारिता या जनसंचार हिंदी से बहुत ही काम का है। आज भारत सहित विदेशों से भी हिंदी में इस क्षेत्र में लोगों की बहुत मांग हैं। पत्रकारिता या जनसंचार हिंदी से होने से आप रिपोर्टर, एंकर, वॉइस ओवर आर्टिस्ट, संपादक, ट्रांसलेटर और बहुत से क्षेत्रों में अपना करियर देख सकते हैं। भारत में लगभग हर राज्य में हिंदी की मांग रहती है। 

फिल्म क्षेत्र

हिंदी सिनेमा का भारत सहित विश्व में भी चर्चाएं रहती हैं। हिंदी का अच्छा ज्ञाता होने पर आप फिल्म क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। भारत में हिंदी सिनेमा ही नहीं, पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक अलग-अलग सिनेमा देखे जा सकते हैं। ऐसे में अलग-अलग सिनेमाओं में हिट होने वाली फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए डबिंग आर्टिस्ट की जरूरत पड़ती है। एक डबिंग आर्टिस्ट के रूप में आप अपना करियर आगे बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही स्क्रिप्ट राइटर, डॉयलाग राइटर, कैमरा पर्सन और बहुत से क्षेत्र में आप करियर बना सकते हैं। 

इस तरह देखा जा सकता है कि हिंदी भाषा में भी बहुत से करियर विकल्प मौेजूद हैं। अगर हिंदी टाइपिंग और शॉर्टहैंड में आप अच्छे हैं तो टाइपराइटर और स्टेनोग्राफर के रूप में भी अपना करियर बना सकते हैं। संसद में भी हिंदी से जुड़े लोगों के लिए पत्रकारिता और अन्य क्षेत्रों में आवेदन आते हैं। ऐसे में हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ बनाने के साथ-साथ आप अपने पसंद का करियर विकल्प चुन सकते हैं।

हिंदी भाषा करियर Hindi Language पत्रकारिता हिंदी भाषा
Advertisment