After High School: 10वीं के बाद खुद से तय करें आपको करना क्या है

करिअर-कौशल: हर बोर्ड में 10वीं के बाद विषय चुनने के अवसर मिलते हैं। ऐसे में बहुत ज्यादा समय माथापच्ची में लग जाता है। जरूरी है माता-पिता या पेरेंट्स जानें उनका बच्चा क्या चाहता है, वो आगे पढ़ना चाहता है या उसे पैसा कमाना है।

author-image
Prabha Joshi
New Update
10वीं बोर्ड परीक्षा

10वीं के बाद वहीं चुनें जिसमें आपका इंटरेस्ट हो

After High School: 10वीं तक की पढ़ाई हर किसी के लिए जरूरी होती है, लेकिन 10वीं के बाद खड़े हो जाते हैंं सवाल। 10वीं के बाद बच्चों और माता-पिता या अभिभावकों दोनों के दिमाग में कई तरह के सवाल घूमते हैं, आगे क्या करना चाहिए, कौन-सा विषय सबसे ज्याद सही रहेगा और नौकरी करना है या पढ़ना आदि। 

Advertisment

ऐसे में बहुत ज्यादा समय माथापच्ची में लग जाता है। जरूरी है माता-पिता या पेरेंट्स जानें उनका बच्चा क्या चाहता है, वो आगे पढ़ना चाहता है या उसे पैसा कमाना है। बच्चे का इंटरेस्ट जानने के बाद बहुत-सी चीजें सुलझ जाती हैं।

रिपोर्टर

10वीं के बाद क्या पढ़ें

अगर आपके भी मन में ये सवाल उठ रहा है कि दसवीं के बाद क्या करना चाहिए, तो आइए जानें :-

साइंस स्ट्रीम 

Advertisment

हर बोर्ड में 10वीं के बाद विषय चुनने के अवसर मिलते हैं। ऐसे में आप साइंस से जुड़े विषयों को तभी चुनें जब आप साइंस के फील्ड में आगे जाना चाहें या आपको साइंस में इंटरेस्ट हो। एक बार आपने साइंस पढ़ ली तो आपको इस दुनिया के बहुत से कॉन्सेप्ट्स समझ में आने लगेंगे। वहीं बात करियर की हो तो साइंस विषय चुनने के बाद आप इंजीनियर, डॉक्टर, प्रोफेसर और साइंटिस्ट जैसे पदों पर जा सकते हैं। 

आर्ट्स

अगर आपमें बहुत ज्यादा क्रिएटिविटी है तो आप आर्ट्स फील्ड को चुन सकते हैं। इसमें ह्यूमेनिटीज से जुड़े सब्जेक्ट्स में आप आगे जा सकते हैं। आजकल हर जगह सोशल वर्कर और ऑर्ट्स से जु़ड़े लोगों की डिमांड है, ऐेसे में आप आर्ट्स का चुनाव कर आगे इसी फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं। इसको चुनने के बाद आप भविष्य में फैशन डिजाइनर, होटल मैनेजमेंट, फिल्मों के क्षेत्र में, पत्रकार और प्रोफेसर जैसे क्षेत्रों पर आ सकते हैं।

कॉमर्स 

बहुत ज्यादा कॉमन है कॉमर्स स्ट्रीम। अगर आप 10वीं के बाद गणित और कैल्कुलेशन में इंटरेस्ट रखते हैं, तो इस विषय में आ सकते हैं। इस विषय में आने के बाद आगे जाकर बहुत से स्कोप हैं। आप सी.ए., सी.एस., डेटा एनॉलिसिस और स्टैटिटिक्स से जुड़े पदों पर अपना करियर बना सकते हैं।

पॉलिटेक्निक

Advertisment

ये 10वीं के बाद जल्दी पैसा कमाने वालों के लिए अच्छा विकल्प है। जो लोग 10वीं के बाद पैसा कमाना चाहते हैं वो पॉलिटेक्निक से जुड़े कोर्स कर सकते हैं। इससे उन्हें भविष्य में फिर दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता।

आई.टी.आई.

बहुत से ऐसे बच्चे भी होते हैं जो जल्दी पैसा कमाना चाहते हैं या उनके लिए पहली जरूरत पैसा होती है, या उनका पढ़ाई में ज्यादा मन नहीं लगता है तो ऐसे बच्चे आई.टी.आई. के जरिए अपना भविष्य संवार सकते हैं। इसमें उनके हाथ में टेक्निकल स्किल्स आ जाती हैं, जिससे वो अपना बिजनेस या कहीं पर भी आसानी से नौकरी कर सकते हैं। 

इस तरह 10वीं के बाद आपको क्या करना है, इस पर विचार कर लें। किसी की जिद में आकर निर्णय लेने से बच्चों को ही मुसीबत हो जाती है। ऐसे में फिर बीच में पढ़ाई छोड़ देने से बहुत ज्यादा आर्थिक हानि होती है। जरूरी है अभी ही सोच लें कि आपको आगे क्या करना है। करें वहीं जो आपके इंटरेस्ट का हो

आर्ट्स साइंस After High School पेरेंट्स बच्चों करियर अभिभावक