Advertisment

Gender Equality: डेली लाइफ़ में ऐसे करें जेंडर इक्वालिटी को प्रमोट

लोग यह समझ रहे हैं कि हर इंसान इक्वल राइट्स का अधिकार रखता है। महिलाएं अपने अधिकारों को लेकर जागरूक हो चुकी हैं। हर क्षेत्र में धीरे-धीरे जेंडर इक्वालिटी बढ़ रही है। आप भी यह कदम उठाकर जेंडर इक्वालिटी को प्रमोट करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

author-image
Shruti
New Update
Gender Equality (Pinterest).png

(Image Credit - Pinterest)

Promote Gender Equality In These Ways In Daily Life: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के अनुसार इस पुरुष प्रधान समाज में आज भी महिलाओं को केवल 68% राइट्स, मौके और रिसोर्सेस का एक्सेस मिल पाता है। परंतु यह एक बहुत ही अच्छी बात है कि आजकल जेंडर इक्वालिटी को लेकर अवेयरनेस बढ़ चुकी है। आज लोग यह समझ रहे हैं कि हर इंसान इक्वल राइट्स का अधिकार रखता है। आजकल महिलाएं भी अपने अधिकारों को लेकर बहुत जागरूक हो चुकी हैं। आज हर क्षेत्र में धीरे-धीरे जेंडर इक्वालिटी बढ़ रही है। ऐसे में आप भी यह कुछ कदम उठाकर जेंडर इक्वालिटी को प्रमोट करने में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। जानिए यह तरीके जिससे कि आप जेंडर इक्वालिटी को प्रमोट कर सकते हैं

Advertisment

केवल महिला दिवस ही नहीं बल्कि डेली लाइफ़ में ऐसे करें जेंडर इक्वालिटी को प्रमोट 

1. घर के कामों में हाथ बटाएं

बच्चों की देखभाल करना या घर के सारे काम करना केवल एक स्त्री का ही कर्तव्य नहीं होता। बच्चों को पालने में माता और पिता दोनों की ही अहम भूमिका होती है। साथ ही साथ आजकल महिलाएं भी नौकरी से खुद को फाइनेंशली इंडिपेंडेंट कर रही हैं। ऐसे में घर के काम भी साथ में करना उन पर अत्याधिक बर्डन डालने के समान हो जाता है। घर के कामों में स्त्री और पुरुष दोनों को ही समान रूप से भाग लेना चाहिए। 

Advertisment

2. घरेलू हिंसा के खिलाफ सतर्क रहें

यदि आपके आसपास कोई घरेलू हिंसा से गुजर रहा है तो ऐसे में उनकी मदद करें। घरेलू हिंसा केवल शारीरिक ही नहीं होती बल्कि मानसिक प्रताड़ना भी हो सकती है। कई घरों में महिलाएं आज भी ऐसी प्रताड़ना सहती हैं। ऐसे में उन्हें आवाज उठाने के लिए प्रेरित करें।

3. मदर्स और पेरेंट्स को सपोर्ट करें

Advertisment

यदि आपके सोसाइटी में या आसपास पेरेंट्स या मदर्स हैं तो उनका सपोर्ट जरूर करें। आप उनका सपोर्ट छोटी-छोटी बातों से भी कर सकते हैं जैसे कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में उन्हें बैठने को सेट देना, अपने ऑफिस में उनको मैटरनिटी या पैटरनिटी लीव देना इत्यादि।

4. गलत कमेंट ना करें

कभी किसी पर भी गलत कमेंट ना करें। किसी महिला के प्रति सेक्सिस्ट बिहेवियर या गलत मज़ाक ना करें ना ही किसी को करने दें। यदि महिलाओं के प्रति किसी का व्यवहार गलत है तो उसपर अपनी आवाज़ उठाएं। 

5. महिलाओं को पावर देने में मदद करें

आज महिलाएं पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चलने में सक्षम हैं। वह कई बड़े-बड़े और महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्यरत हैं। परंतु आज भी बहुत सारे लोग रूढ़िवादी सोच को मानते हैं कि महिलाएं बड़े पदों को और पावर्स को अच्छे से नहीं संभाल सकती। ऐसे में आप महिलाओं को पावर देने में सपोर्ट करें। भले ही वह आर्ट्स, साइंस, स्पोर्ट्स या कोई और क्षेत्र हो। उनके सपनों को आगे बढ़ाने में मदद करें।

gender equality जेंडर इक्वालिटी
Advertisment